जब बात हैदराबाद की होती है, तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल यहां के लजीज खाने का ही आता है। हैदराबादी बिरयानी, सीख कबाब, शाही टुकड़ा, कबाब लुखमी और ना जाने क्या-क्या, हैदराबाद में आपको कई ऐसी डिश मिल जाएंगी जिनका नाम सुनने भर से ही मुंह से पानी आना तो लाजमी हो जाता है। हालांकि, अगर आप इन लजीज डिश का स्वाद चखने के लिए अभी हैदराबाद नहीं जा सकते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो बता दें कि अब आप Delhi-NCR में रहकर ही हैदराबादी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
नोएडा में ही चख लीजिए हैदराबादी खाने का स्वाद
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 27 स्थिति फॉरच्यून ग्राजिया होटल में ‘हैदरीबादी फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया है। ये फूड फेस्टिवल 6 सितंबर से जारी है और 15 सितंबर 2024 तक रहने वाला है। ऐसे में आप इस वीकेंड अपने परिवार या दोस्तों के साथ फॉरच्यून ग्राजिया पहुंचकर इस फूड फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं और यहां लजीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
ये डिश हैं सबसे ज्यादा फेमस
एग्जीक्यूटिव शेफ लाल बाबू शर्मा का कहना है कि हैदराबादी फूड फेस्टिवल में आपको हैदराबाद के खाने का पूरा टच मिलेगा। आप नोएडा में रहकर ही स्वाद में लाजवाब खाने का आनंद ले सकते हैं। यहां खासकर हैदराबाद की मशहूर मटन बिरयानी और हलीम खूब तारीफ बटोर रहे हैं। इसके अलावा लुक्मी तर्मेज़ी मच्छी, सालन, सीख कबाब, शिकमपुरी कबाब के साथ-साथ मीठे में शाही टुकड़े का स्वाद भी लोगों का दिल लुभा रहा है।
वेजिटेरियन लोगों के लिए भी हैं कई ऑप्शन
वहीं, अगर आप केवल वेज फूड ही खाते हैं तो भी आपको फूड फेस्टिवल में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, फूड फेस्टिवल में आपको खूबसूरत व्यू के साथ-साथ लाइव म्यूजिक भी मिलने वाला है, जो आपके वीकेंड को और खास बना देगा।