Egg for hair thinning: सफेद बालों की समस्या के अलावा आजकल लोग पतले बालों की दिक्कत से भी बहुत ज्यादा परेशान हैं। दरअसल, बालों का पतला होना आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। इसकी वजह से होता ये है कि बालों को आप अलग-अलग तरीके से स्टाइल नहीं कर पाएंगे। लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों को आजमा लें तो इस समस्या में आसानी से बच सकते हैं। तो आपको करना ये है कि पतले बालों के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बालों को मोटा करने और फिर इन्हें हेल्दी रखने में मददगार है।
क्या आपके बाल तेजी से पतले हो रहे हैं-How to use egg for hair thickening
-एक कटोरे में अंडे और दही को एक साथ मिलाने तक फेंटें।
-नींबू का रस डालें और थोड़ा सा कॉस्टर ऑयल मिला लें।
-अपने बालों पर मास्क लगाएं, यह सुनिश्चित करें कि मिश्रण आपके बालों को पूरी तरह से ढक दें।
-मास्क को लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।
-अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं।
अंडा और विटामिन ई हेयर मास्क के फायदे-Egg with Vitamin E for hair thickening
अंडे को तोड़ लें और फिर इसमें विटामिन ई मिला लें। दोनों को फेंट लें और फिर इसे बालों में लगा लें। इसके बाद आपको करना ये है कि इस बालों में लगाएं और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। लगभग 20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें और फिर इसके बाद बालों में शैंपू कर लें।

सफेद बालों के लिए अंडा हेयर मास्क के फायदे-Egg benefits for hair thickening
अंडे में होता है प्रोटीन
अंडे में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है जो कि बालों के विकास में मददगार हैं। पर्याप्त प्रोटीन से बालों के विकास में मदद मिलती है क्योंकि बालों के रोम ज्यादातर प्रोटीन से बने होते हैं। प्रोटीन की कमी से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है और बाल मोटे और घने हो जाते हैं।
अंडे में बायोटिन की मात्रा
अंडे में बायोटिन की अच्छी मात्रा होती है। बायोटिन की कमी से बाल झड़ सकते हैं और पतले हो सकते हैं। लेकिन, अंडा बायोटिन की कमी को दूर करने और फिर इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। बायोटिन से बालों का टैक्सचर अच्छा होता है, इनकी ग्रोथ अच्छी होती है और बाल घने रहते हैं। आगे जानते हैं बसंत ऋतु का मौसमी फल है ये, इसके बिना अधूरी मानी जाती है Basant Panchami Puja