अक्सर आपने देखा होगा कि अलमारी में कपड़े ऐसे भरे रहते हैं कि कभी कुछ खोजना भी पड़े तो दिमाग खराब हो जाता है। कोई कपड़ा समय पर नहीं मिलता और अलमारी ऐसे भर जाती है कि दरवाजा खोलते ही आप कपड़ों से लद जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको जानना चाहिए कि अलमारी को कैसे व्यवस्थित करें (how to organize wardrobe almirah)। कौन से ऐसे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी अलमारी में ऐसे कपड़े लगा सकते हैं कि ये कभी भी खराब न हो। तो ध्यान से पढ़ें ये टिप्स और अपनी अलमारी में ऐसे ही करते जाएं।
अलमारी को कैसे व्यवस्थित करें-How to organize wardrobe almirah clothes
सबसे पहले खरीदें Clothes organizer
अलमारी को व्यवस्थित करने के लिए पहले आप कुछ क्लॉथ ऑर्गनाइजर यानी कपड़े रखने वाले डिब्बे खरीद लें। आपको ये डिब्बे सस्ते दाम पर ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप इन डिब्बों में कपड़ों को अच्छी तरह से भरकर रख सकते हैं जो गिरेंगे नहीं और न ही फैलेंगे।
छोटे कपड़ों को अलग करें
अलमारी को व्यवस्थित करने के लिए सबसे पहले तो छोटे कपड़ों को अलग कर लें। क्योंकि सबसे ज्यादा यही खो जाते हैं। इसके बाद आपको करना ये है कि इन्हें अलग-अलग क्लॉथ ऑर्गनाइजर में रखें। जैसे कि
-पैंटी और ब्रो का एक में
-मेन्स अंडर गारमेंट्स को एक में
-रुमाल और मोजों को अलग रखें
रोज के कपड़े और ऑफिस के कपड़े अलग करें
इसके बाद आपको करना ये है कि रोज के कपड़े और ऑफिस के कपड़े अलग करके रखें। इन दोनों को दो अलग-अलग ऑर्गनाइजर में रख लें और फिर इस्तेमाल करें। इस तरह से इनका इस्तेमाल आसान हो जाएगा और आपको कपड़ों को खोजने में समय नहीं लगेगा।

हर साड़ी और सूट को करें ऑर्गनाइज
आपको साड़ियों और सूट को भी ऑर्गनाइज करके रखना चाहिए। ताकि जब भी आपको पहनना हो आप फटाफट से पहन लें। साथ ही इन साड़ियों और सूट को दोबारा से प्रेस करने की जरुरत न पड़े।
ऑर्गनाइजर में रखें शर्ट और पैंट्स
अब आपको ध्यान देना है कि ऑर्गनाइजर में शर्ट और पैंट्स को अलग करके रख लें। इन्हें बिलकुल अलग तरीके से रखें ताकि ये खराब न हो और न ही इन्हें निकालने में आपको समय लगे।
टॉप और जीन्स की बनाए अलग जगह
टॉप और जीन्स को अलग रखें। इससे आप समय पड़ते ही तुरंत इसे पहनकर निकल जाएंगे। इस तरह से आप हर कपड़े को अलग-अलग कर अच्छी तरह से अपनी अलमारी को ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इससे देखने में भी अच्छा लगेगा, समय भी बचेगा और आपको भी अच्छा लगेगा।