Macaroni Pasta Recipe In Hindi: भारतीय  संस्कृति में अन्न को भगवान का रूप माना जाता है। कहा जाता है कि अन्न को नहीं फेंकना चाहिए। अन्न को फेंकने से भगवान नाराज हो जाते हैं। भारत में अन्न के कण-कण में अनमोल माना जाता है। हालांकि, क्या आपको पता है कि बची हुई रोटियों से कुछ आसान तरीके से टेस्टी नाश्ता तैयार कर सकते हैं।

बची हुई रोटी से तैयार करें टेस्टी नाश्ता

जी हां, बचे हुए रोटी से आप अपने घर पर ही एकदम आसानी से टेस्टी रोटी पास्ता, रोटी चूरमा, रोटी उपमा या रोटी पिज्जा बना सकते हैं। हालांकि, आज इस लेख में बची हुए रोटी से टेस्टी पास्ता बनाने के बारे में बताएंगे।

रोटी से पास्ता बनाने की सामग्री

3 बची हुई रोटी
1 बड़ा चम्मच तेल
आधा चम्मच जीरा
एक प्याज
एक शिमला मिर्च
एक टमाटर
आधा कप  स्वीट कॉर्न
धनिया पाउडर
गरम मसाला
2 चम्मच टोमैटो सॉस
नमक
हरी धनिया

रोटी से पास्ता कैसे बनाएं?

बची हुई रोटी का पास्ता बनाने के लिए आप सबसे पहले रोटी को कैंची की मदद से आप इसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।  अब एक पैन में तेल को गर्म करें और उसको जीरा डालकर तड़का लगाएं। अब इसमें कटा हुआ प्याज डालें  और सुनहरे होने तक भूनें। अब इसमें शिमला मिर्च  धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें और सही से पकाएं और इसमें टोमैटो सॉस और चिली सॉस डालकर सही से मिक्स करें। अंत में आप इसमें कटे हुए रोटी को डालकर सही से मिक्स करें और मसाले में मिलाएं। अब इसको दो से तीन मिनट तक इसको धीमी आंच पर पकाएं। आखिरी में आप इसको धनिये से गार्निश कर लें।