Winter Baby Bathing Tips: सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। खासकर जब बच्चों के नहाने की बात हो तो और भी परेशानी होने लगती है। दरअसल, इस मौसम में ठंडी हवा और कम तापमान के कारण ठंडा पानी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि छोटे बच्चों को नहलाते समय कुछ खास तरह की सावधानियां बरती जाएं, जिससे वे ठंड से सुरक्षित रहें और उनकी स्किन भी हेल्दी बनी रहे।
बच्चों को नहलाते समय किन बातों का रखें ध्यान?
गुनगुने पानी से करवाएं स्नान
सर्दी के मौसम में बच्चों को नहलाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का उपयोग करें। हालांकि, बच्चों को नहलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पानी अधिक गर्म न हो। इसके लिए पानी को पहले अपने हाथों से चेक कर लें। बच्चों को दोपहर में नहलाना बेहतर होता है। दोपहर में हल्की धूप निकलती है, जिससे उन्हें ठंड नहीं लगती।
नहलाने के बाद तुरंत अच्छी तरह पोंछें
छोटे बच्चों का शरीर ठंड बहुत जल्दी पकड़ता है। ऐसे में बच्चों को नहलाने के तुरंत बाद तौलिए से उन्हें अच्छी तरह सुखा लें। इस दौरान उनके शरीर के हर हिस्से से पानी पूरी तरह हटा दें। नहलाने के तुरंत बाद बच्चों को गर्म और मुलायम कपड़े पहनाएं, ताकि उनके शरीर में ठंडी हवा न लगे।
हल्के गुनगुने तेल से करें मालिश
सर्दी के मौसम में स्नान के बाद बच्चों को हल्की मालिश करना बेहद फायदेमंद होता है। नहलाने के बाद बच्चे के शरीर पर हल्के गर्म तेल से नरम हाथों से मसाज कर सकते हैं। इससे शरीर में गर्माहट बढ़ती है और उनकी त्वचा भी मॉइस्चर रहती है।
ज्यादा देर तक कपड़े न उतारें
सर्दियों में बच्चों को नहलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके कपड़े अधिक समय तक न उतरे रहें। बच्चों को नहलाते समय कमरे को हल्का गर्म रखें, जिससे उन्हें सर्दी नहीं लगेगी।
हर रोज न नहलाएं
सर्दी के मौसम में बच्चों को हर रोज नहलाना जरूरी नहीं होता है। अगर बहुत अधिक ठंड हो तो बच्चों को नहलाने से बचें। इस दौरान मुलायम स्पंज से उनके बॉडी को सही से पोंछ सकते हैं। अगर बच्चों को नहला रहे हों, तो गर्म पानी और तौलिया पहले से ही तैयार रखें।
