मेकअप आपके लुक को एन्हांस करने का काम करता है। मेकअप लगाने से आपके चेहरे के फीचर्स और ज्यादा उभरकर सामने आते हैं, इससे आप ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करते हैं और यही वजह है कि आज के समय में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी किसी स्पेशल इवेंट पर मिनिमल मेकअप करना पसंद करते हैं। हालांकि, इन तमाम फायदों से अलग मेकअप लगाने के कई नुकसान भी हैं।
खासकर ज्यादा लंबे समय तक चेहरे पर मेकअप लगाने से आपकी त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप मेकअप लगाते हैं, तो स्किन का ख्याल रखने के लिए इसे सही समय पर रीमूव करना भी जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको इसी सही समय के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कितनी देर तक चेहरे पर मेकअप लगे रहना सेफ है और कितने समय बाद ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
इससे पहले जान लेते हैं कि मेकअप लगाने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है-
स्किन टाइप
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या एक्ने प्रोन स्किन है, तो ऐसे में कम से कम समय के लिए चेहरे पर मेकअप लगाएं।
प्रोडक्ट की क्वालिटी
अगर आप मेकअप के बाद स्किन डैमेज को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स चुनें।
स्किन केयर
इन सब से अलग अगर आप नियमित तौर पर मेकअप लगाते हैं, तो इस स्थिति में अच्छा स्किन केयर भी बेहद जरूरी है। खासकर त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज जरूर करें।
स्किन पर कितनी देर तक सेफ होता है मेकअप?
इस सवाल को लेकर कई रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि अच्छे स्किन केयर और अच्छे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बावजूद चेहरे पर 8 से 12 घंटे से ज्यादा मेकअप नहीं लगे रहने देना चाहिए। यानी आमतौर पर 8-12 घंटे तक मेकअप लगे रहना सेफ होता है।
इससे ज्यादा समय तक मेकअप लगाए रखने से ये पोर्स को क्लॉग करने का कारण बन सकता है, जिससे एक्ने-पिंपल की परेशानी बढ़ जाती है, चेहरे पर एजिंग के लक्षण बढ़ सकते हैं, स्किन में जलन की परेशानी बढ़ सकती है, साथ ही चेहरा अधिक ड्राई और बेजान भी नजर आ सकता है।
इन सब से अलग कुछ रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि मेकअप अवशेषों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से त्वचा पर हाइपरपिग्मेंटेशन की स्थिति भी बढ़ सकती है। ऐसे में 8-12 घंटे से ज्यादा चेहरे पर मेकअप को न रहने दें।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या टोपी पहनने से बालों को नुकसान पहुंचता है? जानें सर्दियों में क्यों है ये Scalp infection का कारण
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।