Sonam Kapoor Skincare Routine: हर लड़की चाहती है कि उनकी त्वचा चमकती दमकती रहे। यही नहीं, अपने पसंदीदा कलाकारों जैसी स्किन पाने की ख्वाहिश भी अधिकतर को होती है। लेकिन कई बार लड़कियों को लगता है कि फिल्मी सितारे अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए महंगे से महंगा क्रीम या कोई दूसरा प्रोडक्ट यूज करते होंगे। हालांकि, अब भी कई ऐसे कलाकार हैं जो घरेलू उपायों और स्ट्रिक्ट स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके चेहरे पर निखार लाती हैं। 35 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस सोनम कपूर की स्किन किसी नव युवती की तरह ग्लो करती है। आइए जानते हैं इसका सीक्रेट –

CTM का सिद्धांत अपनाती हैं: एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने बताया था कि वो क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के रूटीन को रोज फॉलो करती हैं। बता दें कि नाम से ही पता चलता है क्लींजिंग से चेहरे पर मौजूद गंदगी हटती है और चेहरा साफ होता है। इससे स्किन पर फ्रेशनेस आती है। जबकि टोनिंग से स्किन के सेल्स रिपेयर होते हैं और आपकी त्वचा चमकदार हो जाती है। वहीं, चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे को नमी मिलेगी और स्किन का रुखापन दूर हो जाएगा।

विटामिन-सी का करती हैं इस्तेमाल: चेहरे की सफाई के बाद सोनम अपने चेहरे व गर्दन के हिस्से पर विटामिन-सी को पैट करती हैं। बता दें कि शरीर में विटामिन-सी की कमी होने से चेहरे बेजान दिखने लगता है और असमय ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है। इसके अलावा, चेहरे पर लाल रंग के भी दाने निकल आते हैं।

कैसा है मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन: खबरों के मुताबिक सोनम सुबह उठकर चेहरे पर क्लींजर, मिसेलर एसेंस, विटामिन-सी सीरम,आई क्रीम, मॉइश्चराइजर, पोषणयुक्त सीरम और सनस्क्रीन लगाती हैं।

जानें सोने से पहले क्या करती हैं: रात को बिस्तर पर जाने से पहले फिल्म खूबसूरत की ये एक्ट्रेस क्लींजर, टोनर, एंटी-एजिंग क्रीम, ब्लैक डायमंड सीरम, रेटिनॉल और आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल करती हैं।

इसे मानती हैं जरूरी: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के मुताबिक चेहरे को जवां बनाए रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। इससे स्किन को पोषण मिलता है और कई प्रॉब्लम्स दूर होती हैं। साथ ही, वो स्पा ट्रीटमेंट कराना भी पसंद करती हैं। इसके अलावा, सोने से पहले मेकअप उतारना भी सोनम कभी नहीं भूलती हैं।