क्या आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं और आपको भी एडवेंचर करना पसंद है? अगर हां, तो आपने हॉट एयर बैलून की सवारी तो जरूर की होगी? अगर नहीं, तो शायद आपने अभी तक की सबसे मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी को मिस कर दिया है। हॉट एयर बैलून में बैठकर बादलों के बीच उड़ना और वहां से फिर नीचे का नजारा देखने लायक होता है। ऐसे में इस वीकेंड आप भी हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।

खासकर अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं, तो इस एडवेंचर एक्टिविटी को करना आपके लिए और भी आसान हो सकता है। आइए जानते हैं इस वीकेंड कैसे आप इस फन एक्टिविटी को करने का प्लान बना सकते हैं, हॉट एयर बैलून राइड के लिए दिल्ली के आसपास कहां जाया जा सकता है और इसमें कितना खर्चा आएगा-

हरियाणा में कर सकते हैं हॉट एयर बैलून की सवारी

जी हां, मुरथल से अलग आप हरियाणा में हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके लिए आपको हरियाणा के पंचकुला जिले में स्थिति पिंजौर नगर जाना होगा। यहां पहुंचकर आपको हमेशा याद रहने वाली हॉट एयर बैलून की सवारी करने का अनुभव मिल सकता है।

कितनी देर की होती है राइड?

बता दें कि पिंजौर में कई अलग-अलग कंपनी हॉट एयर बैलून की सवारी कराती हैं। इनमें से कुछ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा प्रमाणित भी हैं। यहां आप 5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बैलून में बादलों के बीच समय बिता सकते हैं। साथ ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल के लिए खूबसूरत फोटोज भी खिंचवा सकते हैं।

कितना होता है टिकट प्राइज?

जानकारी के अनुसार, हॉट एयर बैलून की राइड का टिकट प्राइज सिंगल व्यक्ति के लिए 600 रुपये से शुरू होकर 13,000 रुपये तक होता है। आप अपने अनुसार कोई भी एक पैक चुन सकते हैं। ऐसे में इस वीकेंड आप भी यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।