Hair mask for new hair: आजकल बालों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। सबसे ज्यादा लोग हेयर फॉल यानी बालों के झड़ने से परेशान हैं। यहां तक कि बालों के झड़ने की वजह से मांग चौड़ी होती जा रही है और किसी भी हेयर स्टाइल को बनाने में दिक्कत होती है। ऐसे में आप ये होममेड हेयर मास्क को लगा सकते हैं। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ हेयर फॉल रोकने में भी मददगार है। साथ ही ये नए बालों के लिए टॉनिक की तरह भी काम करता है जिससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तो बढ़ता ही है, साथ ही हेयर फॉल से जुड़ी समस्या पर भी रोक लगाने में मदद मिलती है। तो आप नए बालों के लिए इस होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नए बालों के लिए बनाएं ये होममेड हेयर मास्क

सामग्री
करी पत्ता
एलोवेरा
काले तिल या सफेद तिल
बादाम का तेल
नारियल तेल
स्प्रे बोत

हेयर मास्क बनाने का तरीका

-हेयर मास्क बनाने के लिए करी पत्ता, एलोवेरा और तिल को पीस लें
-इसके बाद सबको छान लें।
-इसके बाद इसमें बादाम का तेल मिला लें।
-नारियल तेल मिला लें।
-सबको मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में रख लें।
-शैंपू से हर बार दो घंटे पहले लगाएं और फिर धो लें।
-रातभर बालों में लगाकर नहीं रखना है।
तो इस तरह से आप इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगा सकते हैं। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इनकी रंगत बढ़ाने में भी मददगार है। ये बालों को सिल्की बनाए रखने के साथ इनके टैक्सचर को भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और नए बालों के लिए पोर्स को खोल देता है। इससे नए बालों का विकास होता है और इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है।

तो इस तरह से आप हेयर मास्क बनाकर अपने बालों में लगाएं। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हों तो आप इसमें सफेद तिल की जगह काले तिल का ही इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल ऑयली हैं तो अरंडी के तेल का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों की रंगत बढ़ने के साथ इनका टैक्सर भी सही रहता है। इससे बाल अंदर से मॉइस्चराइज रहते हैं और फिर बेजान नजर नहीं आते।