सावन की मासिक शिवरात्रि का महत्व महाशिवरात्रि से कम नहीं है। इस शिवरात्रि पर विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं। इस बार 19 जुलाई को मासिक शिवरात्रि है। इस दिन शिव के भक्त व्रत रखते हैं और शिवालयों में पूजा अर्चना करते हैं। इस बार सावन शिवरात्रि का पूजा मुहूर्त 19 जुलाई को सुबह 12 बजकर 41 मिनट से शुरू होगा। मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की अराधना करते हैं उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे मनचाहा फल प्राप्त होता है।
सावन शिवरात्रि को काँवड़ यात्रा का समापन दिवस भी कहा जाता है, जो मानसून के श्रावण (जुलाई-अगस्त) के महीने में आता है। भगवान शिव का सबसे प्रवित्र दिन शिवरात्रि, सकारात्मक उर्जा का श्रोत है, इसलिए जल चढ़ाने के लिए पूरा दिन ही पवित्र और शुभ माना गया है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
2. एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
3. शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
जय शंकर। हैप्पी सावन शिवरात्रि…
4. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन शिवरात्रि पर आप सभी को शुभकामनाएं
5. शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।।
हैप्पी सावन शिवरात्रि…
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
ना कोई चिंता, ना कोई भय;
जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी.
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
आज है सावन शिवरात्रि करिए भोले भंडारी का जाप
ऊँ नमः शिवाय के जाप धुलते हैं सारे पाप
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिव की महिमा अपार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें
देवों के देव
महादेव कहते हैं,
ॐ नमः शिवाय।।
सावन शिवरात्रि की बधाई
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
"नाथ गंगे हर महादेव, काशी के राजा विश्वनाथ" इस मंत्र के साथ जो प्रतिदिन स्नान करता है, उसको भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद मिलता है। उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं।
हर कोई देखे, हर कोई गाए, जय-जय हर-हर महादेव
मिलता है जिन्हें दर्शन प्रभु का, रहते हैं वे सुखी सदैव
सबके प्रिय भूतभावन भगवान शिव, जो करते हैं उनकी आराधना
नहीं रहता है उनको कोई दुख-क्लेश, हो जाती है पूरी मनोकामना
भगवान शंकर की सेवा में समय बीते, ऐसा पुण्य शिवरात्रि लाई है
सबके जीवन को हर्षित और आनंदित करे यह अवसर अत्यंत सुखदायी है
शिव की भक्ति में ही है शक्ति, कर लोग भोलेनाथ को याद
पूरे होंगे मनोरथ, जब जाओगे श्रद्धा के साथ उनके पास
आ गई है शिवरात्रि, कर लो भोलेनाथ को याद
पूरे होंगी मनोकामनाएं, मिलेगा बहुत आशीर्वाद
हाथ में डमरू और काल नाग है साथ
जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दोशिव के चरणों में शीश झुकाने दोआई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिनआज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दोसावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज है सावन शिवरात्रि करिए भोले भंडारी का जाप
ऊँ नमः शिवाय के जाप धुलते हैं सारे पाप
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हूँ मैं।
हैप्पी सावन शिवरात्रि...
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। हैप्पी शिवरात्रि।