Happy Ramadan, Ramzan Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, Messages: मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए रमज़ान का महीना बहुत पवित्र होता है और इसकी शुरूआत होने वाली है। हालांकि, जब तक चांद नहीं दिख जाता तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार रहेगा। दरअसल, इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भारत में रमज़ान का महीना 24 या 25 अप्रैल से शुरू होने वाला है। अगर 24 अप्रैल को रमज़ान का चांद दिखाई दिया तो 25 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा, नहीं तो 26 अप्रैल का पहला रोजा होगा। रमजान के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप या फेसबुक के जरिए बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज भेज सकते हैं और उन्हें मुबारकबाद दे सकते हैं-
Happy Ramadan, Ramzan Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, Messages:
1. ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना
Ramadan Chand Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Wallpaper, Messages:
2. खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

3. होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
आप सभी को रमजान मुबारक!
4. बे-जुबान को जब वो जुबान देता है
परहें को फिर वो कुरान देता है
बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है
रमजान मुबारक!

5. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक!
6. रमज़ान में सारी तमन्नाएं आपकी पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
आप सभी को रमजान मुबारक!

7. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!

