Happy New Year 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Shayari in Hindi: भारत सहित दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है। नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग नई उमंग, रोमांच और उत्साह के साथ कर रहे हैं। वहीं, इस मौके पर लोग जमकर पार्टी रहे हैं।

2025 के लिए बधाई संदेश

नए साल पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी इस दिन अपनों को बधाई दे सकते हैं। हम आपके लिए यहां कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए है, जिसको आप आसानी से शेयर कर सकते हैं। आप इन संदेशों को आपने वॉट्सऐप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Messages LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां से अपनों को शेयर करें बेस्ट विशेज

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Wish you a Happy New Year

नए वर्ष की ये सुबह,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाएं सब मन के अंधेरे,
हर पल खुशनुमा उजाला दे जाए।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह अनगिनत खुशियां लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ।
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2025

साल 2025 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,
धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
हंसता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025

Happy New Year 2025 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: नए साल पर अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर 2025, यहां से चुने बेस्ट बधाई संदेश