Happy Navratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: चैत्र नवरात्रि को सनातन धर्म के उपासकों द्वारा मनाया जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुआ है और 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि मां दुर्गा की मन से पूजा उपासना करने से साधक की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चैत्र नवरात्र चैत्र ऋतु के आगमन पर आती हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है।

नवरात्रि साल में दो बार आती है एक चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बेहद महत्व है। इसके माध्यम से मां दुर्गा की पूजा की जाती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन का अपना खास महत्व है। हर दिन एक देवी की पूजा की जाती है। पहले तीन दिनों में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। चौथे और पांचवें दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। आखिरी चार दिनों में मां सरस्वती की पूजा की जाती है जो ज्ञान की देवी हैं। चेत्र नवरात्रि के मौके पर आप भी अपने दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेज और कोट्स को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं।

सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है

या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां