Kargil Vijay Diwas 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes: 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है। ये वो दिन है जब भारत के वीर सपूतों ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर बाहर निकाला था और ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। भारतीय सेना की इस गौरवपूर्ण जीत को आज 25 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी लोग उस दिन को उसी शान और सेना के जवानों के लिए उसी सम्मान के साथ याद करते हैं।

Kargil Vijay Diwas 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari: Download and Send

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इसके साथ ही इस खास मौके पर देशवासी देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धाजंलि देते हैं। ऐसे में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आप भी अपनों को कुछ खास मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज और फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही वीर शहीदों को याद कर सकते हैं।

कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को याद करते हुए अपनों को भेजें ये मैसेज-

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
जो लौट के घर न आए
जो लौट के घर न आए।।

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं।

विजय दिवस की शुभकामनाएं

रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था।

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं।

विजय दिवस की शुभकामनाएं