Happy Independence Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Messages: 15 अगस्त 1947 वो तारीख थी, जिस दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। अगस्त 1942 में गांधी जी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत की। इसके बाद पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ एक माहौल बन गया। हालांकि स्वतंत्रता संघर्ष इससे काफी पहले से जारी थी। तमाम सेनानियों के अथक प्रयास और बलिदान की बदौलत भारत को दासता की बेड़ियों से मुक्ति मिली। 15 अगस्त 1947 के बाद से हर साल इस दिन स्वतंत्रता की वर्षगांठ मनाई जाती है। प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के तमाम हिस्सों में पतंगबाजी की परंपरा भी रही है। खासकर राजधानी दिल्ली का आसमान तो रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की पतंगों से पट जाता है। कई पतंगे तिरंगे के तीन रंगो की तरह दिखती हैं। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ट्रेंडिंग कोट्स और मैसेज के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दें। यहां से लें बेहतरीन कोट्स-
1. तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं,
देश पर मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
3. जिसका ताज हिमालय है, जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
4. वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
5. गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन हैं करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
हम प्राण देकर भी
बचाएंगे यहां की एकता को,
हम कभी बंटने न देंगे,
देश को, इंसानियत को,
वास्ता है अन्न का, जल का हमें, हम चुकाएंगे
धरा-ऋण प्राण देकर।
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का
थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत
- अख़्तर अंसारी अकबराबादी
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं,
देश पर मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र-स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं…
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
ना पूछो जमाने से,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम हिंदुस्तानी हैं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
-Happy Independence Day 2020
दिल से निकलेगी न मर कर भी
वतन की उल्फ़त।
मेरी मिट्टी से भी
ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
- लाल चन्द फ़लक
आन देश की, शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन पर जो फिदा होगा,
अमर वो हर नौजवान होगा।
रहेगी जब तक दुनिया ये,
अफसाना उसका बयाँ होगा।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-ए-क़ातिल में है
- बिस्मिल अज़ीमाबादी
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !