उत्तर प्रदेश सरकार में तेज तर्रार अधिकारी और गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास आगरा में रैंप वॉक करती दिखाई दीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि आगरा में खादी उद्योग और खादी परिधान को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया। यह आयोजन गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास के द्वारा ही आयोजित किया गया था। जिसमें खुद ADM ऋतु सुहास खादी से बनी फैशन ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करती दिखाई दीं।

“हम खुद को नहीं प्रमोट तो कौन करेगा?”: कार्यक्रम को लेकर ऋतु सुहास ने कहा कि “केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी को बढ़ावा देने की कोशिश की, इसी के मद्देनजर आगरा में खादी से बने कपड़ों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का मकसद खादी को लोगों की नजर में लाना है ताकि अपने कल्चर के प्रति लोग आकर्षित हों।” ऋतु ने कहा कि “खादी का मतलब सिर्फ कुर्ता, पायजामा ही नहीं बल्कि आज जिस तरह के भी ड्रेस चाहिए, सब उपलब्ध है।” ऋतु ने कहा कि “अगर हम खुद को प्रमोट नहीं करेंगे तो हमें कौन प्रमोट करेगा? पूरी दुनिया में खादी प्रसिद्ध है तो हम इससे क्यों भागें?”

कौन हैं ऋतु सुहास?: ऋतु सुहास यूपी सरकार में PCS अधिकारी हैं और इस वक्त ADM गाजियाबाद के पद पर कार्यरत है। ऋतु ने साल 2003 में पीसीएस एग्जाम क्वालिफाई किया था। नॉएडा के डीएम सुहास एल वाई की पत्नी ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीत चुकी हैं। उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऋतु सुहास ने खूब प्रचार प्रसार किया है और कई बार रैंप पर वाक करती नजर आ चुकी हैं।

देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर चुके हैं सुहास एल वाई: ऋतु के पति सुहास एल वाई की गिनती एक तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। जब कोरोना, नॉएडा में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा था तब सुहास एल वाई की तैनाती नॉएडा में सीएम योगी द्वारा की गई थी। इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सुहास एल वाई ने कोरोना के नियमों का पालन करवाया था। सुहास एल वाई टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसके लिए पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की थी। बैडमिंटन के शौकीन नॉएडा डीएम अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की भी रैंप वाक करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। AAP नेता लैक्मे फैशन शो में डिजाइनर पवन सचदेव के शो स्टॉपर थे। FDCI X लैक्मे फैशन वीक का आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया गया था।