Gautam Adani Lifestyle: भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) पत्नी प्रीति अडानी (Priti Adani) के साथ सप्ताह में तीन-चार बार रमी जरूर खेलते हैं। किसी दिन देर रात को भी घर पहुंचें तो रमी खेलना नहीं भूलते हैं। बकौल अडानी, उनकी पत्नी हमेशा जीत जाती हैं। वह कहते हैं कि रमी से उन्हें सुकून तो मिलता ही है। साथ ही पत्नी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का भी मौका मिलता है।

आपको बता दें कि गौतम अडानी की पत्नी प्रीती अडानी डेंटिस्ट हैं। उन्होंने डेंटल सर्जरी में ग्रेजुशन किया है। प्रीति, अडानी ग्रुप की चेयरपर्सन भी हैं। साथ CSR विंग का भी काम देखती हैं।

प्रीति अडानी खाना बनाने की शौकीन हैं, जब वक्त मिलता है तो खाना बनाती हैं। फैमिली के साथ टाइम बिताना पसंद करती हैं।

अडानी के गिने-चुने दोस्त, पुराने गाने पसंद हैं

गौतम अडानी बताते हैं कि उनके गिने-चुने दोस्त हैं। ज्यादातर वक्त अकेले वॉक करना या एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। अडानी को पुराने हिंदी गाने पसंद हैं, खासकर मुकेश कुमार और किशोर कुमार के।

हर दिन 12 घंटे करते हैं काम

गौतम अडानी (Gautam Adani Biography) हर दिन कम से कम 12 घंटे काम करते हैं। ‘इंड‍िया टुडे’ में छपे एक इंटरव्‍यू में वह कहते हैं कि मैं हमेशा लोगों को कहता हूं मैं काम करता हूं तो रिलैक्स रहता हूं। यहां तक कि छुट्टी पर भी जाता हूं तो वहां भी काम करता हूं।

गौतम अडानी का मैनेजमेंट फार्मूला

अडानी हमेशा अपने सहकर्मियों को एक इंटरप्रेन्योर की तरह सोचने की सलाह देते हैं। कहते हैं कि अगर कोई डिसीजन गलत हो जाता है तो भी मैं उनके साथ खड़ा रहता हूं, उनके फैसलों में उनका साथ देता हूं।

शुद्ध शाकाहारी, गुजराती खानपान है पसंद

आपको बता दें कि गौतम अडानी प्योर वेजीटेरियन हैं और उन्हें गुजराती खानपान पसंद है। अडानी कहीं यात्रा करते हैं तो वहां का लोकल खाना जरूर ट्राई करते हैं।

छुट्टी मनाने की बात हो तो गौतम अडानी को वह जगह पसंद है जहां खूबसूरत नजारे देखने को म‍िलते हों। स्विटजरलैंड उनकी सबसे पसंदीदा जगह है।

अडानी के पास चार प्राइवेट जेट और तमाम लग्जरी गाड़ियों का काफ‍िला है, लेकिन शो ऑफ करने से कतराते हैं। वह अक्सर बुलेट प्रूफ टोयोटा अल्फार्ड कार में ऑफिस जाया करते हैं।

धीरूभाई अंबानी को आदर्श मानते हैं गौतम अडानी

गौतम अडानी र‍िलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को अपना प्रेरणास्रोत (आइडल) मानते हैं। बकौल अडानी, धीरूभाई अडानी से उनकी महज एक बार मुलाकात हुई थी लेकिन उनसे काफी प्रभावित हुए। गौतम अडानी कहते हैं कि वे अक्सर धीरूभाई के बारे में पढ़ते रहते हैं और ज्यादा जानने का प्रयास करते हैं। खासकर लाइसेंस राज के दिनों में उन्होंने जिस तरह की परेशानियों का सामना किया था और उससे उबरे थे, वह उन्हें काफी प्रेरित करता है।