Famous Dupattas for Women: महिलाओं के परिधान में दुपट्टा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का भी प्रतीक है। दुपट्टा महिलाओं के आउटफिट को कंप्लीट तो करता ही है, लेकिन सूट संग यह और भी बेहतरीन लगता है।

ये हैं सबसे बेस्ट दुपट्टे

वैसे तो देश के कई हिस्सों में अलग-अलग तरह की दुपट्टे काफी फेमस हैं, लेकिन इस लेख में कुछ ऐसे दुपट्टे के बारे में बताएंगे, जो हर महिलाओं की पहली पसंद होती है। ये दुपट्टे मोडर्न लगने के साथ-साथ ट्रेडिशनल भी है, जिसको महिलाएं पूजा से लेकर शादी के फंक्शन  तक उपयोग करती हैं।

बनारसी दुपट्टा

बनारसी साड़ी के अलावा बनारसी दुपट्टा भी काफी फेमस है। यह दुपट्टा करीब हर महिलाओं की पहली पसंद होती है। यह ब्लैक सिल्क से लेकर मरून, पिंक इत्यादि कई कलर में आसानी से मिल जाता है। आप इसको करीब हर कलर की कुर्ती पर मैच कर सकते हैं। आप इस दुपट्टे को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं। मार्केट में इसकी कीमत 400-500 रुपये के करीब होता है।

चिकनकारी दुपट्टा

चिकनकारी लखनऊ की मशहूर हस्तकला है। यहां शेरवानी से लेकर कुर्ता और दुपट्टा इत्यादि पर चिकनकारी की जाती है। चिकनकारी दुपट्टे पर नाजुक और एकदम बारीक कढ़ाई की जाती है। इसकी डिजाइन महीन धागों के साथ की जाती है।  पारंपरिक रूप से यह काम सफेद कपड़े पर सफेद धागे से किया जाता है। आप इस चिकनकारी दुपट्टे को सूट के साथ मैच कर सकती हैं।

फैंसी कॉटन दुपट्टा

फैंसी कॉटन दुपट्टा भी पारंपरिक और आधुनिक फैशन का एक शानदार मेल है। यह हल्का होने के साथ-साथ आरामदायक और स्टाइलिश भी होता है। फैंसी कॉटन दुपट्टा कई तरह की डिजाइनों में आता है। यह दुपट्टा गर्मी में न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि इसको एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। आगे पढ़िए- ऑफिस में पहनें इन कलर कॉम्बिनेशन के कपड़े