आनंद महिंद्रा “महिंद्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड” कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। भारत की 10 बड़ी कंपनी में महिंद्रा ग्रुप का नाम आता है। इनकी इस कंपनी की शुरूआत पंजाब के लुधियाना शहर के आनंद जी के दादा और उनके भाइयों ने की। बता दें कि आनंद महिंद्रा के दादा का नाम जे.सी. महिन्द्रा था। श्री महिंद्रा जी का जन्म 1 मई 1955 में मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम हरीश महिंद्रा और मां का नाम इंदिरा महिंद्रा था। आनंद महिंद्रा ने एक चर्चित पत्रकार से शादी की और इनके दो बच्चे भी हैं। आइए जानते हैं आनंद महिंद्रा की लाइफ से जुड़ी अन्य बातें-
पत्रकार से की शादी: आनंद महिंद्रा की शादी अनुराधा से हुई है, जो पत्रकारिता से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2 पत्रिकाओं में संपादक के रूप में भी काम किया है। न्यूज 18 के मुताबिक, अनुराधा ‘मेंस वर्ल्ड’ की संपादक तथा ‘रोलिंग स्टोन इंडिया’ की एडिटर-इन-चीफ हैं। पंजाब केसरी के मुताबिक, आनंद महिंद्रा अपनी पत्नी से इंदौर में मिले थे और फिर प्यार कर बैठे। इतना ही नहीं दोनों ने बोस्टन में एक साथ पढ़ाई भी की।
पढ़ाई: अमर उजाला के मुताबिक, आनंद महिंद्रा ने इंडिया के बाहर अमेरिका में ‘डिपार्टमेंट ऑफ विज्युल एंड एनवायरॉनमेंटल स्टडीज की पढ़ाई की। फिर इन्होंने 1981 में MBA की एजुकेशन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस), बोस्टन, मैसाचुसेट्स से पूरी की।
बिजनेस की फिल्ड में योगदान: आनंद महिंद्रा जब इंडिया अपनी पढ़ाई खत्म करके वापस आए तब उन्होंने सबसे पहले अपना सहयोग एक वित्त निदेशक के कार्यकारी सहायक के रूप में दिया। 1989 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की स्थापना की गई और उसके बाद ये ‘रियल स्टेट डेवलपमेंट और हॉस्पिटैलिटी’ से सम्बंधित इकाई के अध्यक्ष बनें। फिर आनंद जी को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का उप-प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया था। उसके बाद इन्हें पूरी जिम्मेदारी 1997 में मिली जिसमें उन्हें कंपनी में प्रबंध निदेशक का पद मिला।
क्या है आनंद महिंद्रा का कारोबार: यह ग्रुप स्टील ट्रेडिंग कंपनी के रूप स्थापित हुई, लेकिन आज के समय में कृषि व्यवसाय से लेकर एयरस्पेस तक फैल चुकी है। अब यह ग्रुप सिर्फ ट्रैक्टर नहीं बनाता है, बल्कि कई बेहतरीन कारें भी बनाने लगा है।