Easy Ways to Test the Purity of Shilajit: शिलाजीत को आयुर्वेद में हेल्थ के लिए काफी बेहतर माना जाता है। हर रोज इसका सेवन करने से काफी लाभ होता है। इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ-साथ शरीर को भरपूर एनर्जी भी मिलती है। वैसे तो असली शिलाजीत के कई फायदे हैं, लेकिन मिलावटी के इस दौर में मार्केट में नकली शिलाजीत भी बड़े पैमाने पर मिल रहा है। ऐसे में इस लेख में हम आपको असली शिलाजीत की पहचान कैसे करें, इसके बारे में बताएंगे।
असली शिलाजीत की पहचान कैसे करें?
पानी से करें असली शिलाजीत की पहचान
असली शिलाजीत की पहचान आप पानी की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले शिलाजीत को हल्का सा तोड़कर पानी में डाल लें। अगर पानी में डालने के बाद शिलाजीत पानी में घुल जाता है और उसका रंग बदल जाता है तो यह असली की पहचान है। असली शिलाजीत को पानी में डालने पर यह भूरा या फिर हल्का गहरा हो जाता है। वहीं, नकली शिलाजीत को पानी में डालने पर यह घुलने के बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है।
आग से जलाकर करें असली शिलाजीत की पहचान
शिलाजीत की पहचान आप आग को जलाकर भी कर सकते हैं। शिलाजीत को जलाने के बाद यह जलता नहीं है, बल्कि यह पिघलता है। इसको जलाने से धुआं नहीं निकलती है। वहीं, नकली शिलाजीत काफी तेजी से जलने लगता है और इससे गंध या फिर धुआं भी निकलता है। इसका सेवन हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
स्वाद से करें असली शिलाजीत की पहचान
आप स्वाद और गंध से भी असली शिलाजीत की पहचान कर सकते हैं। असली शिलाजीत में विशेष तरह की गंध होती है, जिसका स्वाद हल्का कड़वा और तीखा होता है। असली शिलाजीत में किसी तरह की कोई मिठास नहीं होती है। हालांकि, अगर शिलाजीत को खाने के बाद अगर इसका स्वाद मीठा लगे तो यह नकली हो सकता है। आगे पढ़िएः मनी प्लांट में चौड़े पत्ते लाने के लिए क्या करें?