Fake Amul Ghee Identification: दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में लोग मार्केट में जमकर खरीदारी करने में लगे हुए हैं। वहीं, मार्केट में जमकर मिलावटी सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है। मशहूर डेयरी कंपनी अमूल (Amul) के घी में भी मिलावटी का मामला सामने आया है, जिस पर खुद कंपनी ने सफाई दी है। कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी कर बताया कि मार्केट में उसके नाम पर फर्जी घी बेचे जा रहे हैं।

अमूल ने कंज्यूमर्स को किया सतर्क

दरअसल, त्योहारी सीजन में घी की खरीदारी बढ़ जाती है। ऐसे में अमूल ने कंज्यूमर्स को नकली डेयरी प्रोडक्ट (Fake Dairy Products) को लेकर सतर्क किया है और चेतावनी जारी की है। कंपनी ने इस दौरान अपने बयान में असली और नकली घी की पहचान करने के तरीकों के बारे में भी बताया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में असली और नकली घी के पैकेट को शेयर करते हुए कहा कि अमूल ने 3 साल से अधिक समय से अपने एक लीटर रिफिल घी पैक का निर्माण बंद कर दिया है।

एडवाइजरी में कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कुछ लोग नकली घी को अमूल के पैकेट में डाल कर बेच रहे हैं। वहीं, कंपनी ने काफी समय पहले ही इस तरह के पैक को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने का भी आग्रह किया है।

कैसे करें असली घी की पहचान?

अमूल ने अपने बयान में बताया कि आप आसानी से असली और नकली घी की पहचान कर सकते हैं। कंपनी ने आगे कहा कि घी को पैक करने के लिए नया पैक बनाया गया है, जिसको कॉपी करना काफी मुश्किल है। कंपनी के मुताबिक, अमूल का नया घी पैक डुप्लीकेशन प्रूफ है, जो किसी भी प्रकार की मिलावट को रोकने में मदद करता है।

अमूल ने लोगों से की ये अपील

कंपनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पैकेज को जांच करने के बाद ही प्रोडक्ट खरीदें। वहीं, कंपनी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी तरह की पूछताछ के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉल कर सकते हैं।