स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और निखारी हुई बनाने के लिए लोग तमाम तरह के जतन करते हैं। इसके लिए एक ओर जहां लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ कई तरह के घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं। इन्हीं नुस्खों में से एक है कॉफी का इस्तेमाल।

कॉफी को स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में लोग कॉफी पीने के साथ-साथ इसे चेहरे पर लगाना भी पसंद करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा करना सही है या चेहरे पर कॉफी लगाने से कोई नुकसान भी हो सकता है? आइए स्किन एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान शरीफा स्किन केयर क्लिनिक के त्वचा विशेषज्ञ और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शरीफा चौसे ने बताया, ‘कॉफी हमारी लाइफ का आज बहुत जरूरी हिस्सा बन गई है। वहीं, बात ब्यूटी को देखते हुए की जाए, तो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे सनस्क्रीन, बॉडी लोशन, अंडरआई क्रीम आदि में भी कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है और ये स्किन को फायदा पहुंचाती भी है।’

डॉ चौसे के मुताबिक, कॉफी में कैफीन होता है और कैफीन यूवीबी किरणों (UVB rays) से स्किन को सुरक्षा देने में योगदान करता है। यही वजह है कि कई तरह की सनस्क्रीन और डे क्रीम में कैफीन मौजूद होता है। इसके अलावा कॉफी में कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाकर एजिंग के लक्षणों को कम करने में योगदान कर सकते हैं। यानी कॉफी झुर्रियों या फाइन लाइंस की समस्या को कम करने में भी मददगार हो सकती है। हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले कुछ खास बातों को ध्यान में रखना भी जरूरी हो जाता है।

किन लोगों को नहीं करना चाहिए कॉफी का इस्तेमाल?

डॉ चौसे ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को चेहरे पर कॉफी न लगाने की सलाह देते हैं। कॉफी में मौजूद कैफीन स्किन को और ड्राई बना सकता है, जिससे त्वचा पर खुजली, जलन या लालिमा की परेशानी बढ़ सकती है।

इसके अलावा, संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को चकत्ते, जलन या एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में स्किन एक्सपर्ट्स ड्राई और सेंसिटिव स्किन पर सीधे कॉफी न लगाने की सलाह देते हैं।

इससे अलग भी कॉफी का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या कपूर बालों का झड़ना रोक सकता है? जानें और फिर करें इसका सही इस्तेमाल