DIY Eye Serum for Dark Circles: वर्तमान समय में लोगों की अस्वस्थ खानपान, खराब जीवन शैली, गलत स्किन केयर प्रोडक्ट, धूल-मिट्टी और प्रदूषण कई त्वचा संबंधी परेशानियां होने लगती हैं। इन्हीं स्किन प्रॉब्लम्स में से एक है डार्क सर्कल्स यानी काले घेरे जो चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों को डार्क सर्कल्स ज्यादा होते हैं वो बीमार दिखने लगते हैं। वक्त पर अगर इस परेशानी को दूर न किया जाए तो इससे चेहरे की चमक भी कम हो सकती है। स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे छुटकारा दिलाने में आई सीरम कारगर साबित होते हैं। आइए पहले जानते हैं काले घेरे क्यों होते हैं –
क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स: त्वचा रोग विशेषज्ञों के मुताबिक जब लोग सूर्य के संपर्क में आते हैं तो शरीर में मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है। इस वजह से आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं। इसके अलावा, डार्क सर्कल्स की एक वजह पिगमेंटेशन या फिर हाइपरपिगमेंटेशन भी हो सकती है।
वहीं, अगर आप आंखों को ज्यादा रगड़ते हैं तो आईलिड्स में मौजूद ब्लड वेसल्स डैमज होते हैं और ब्लड लीक होने लगता है। इससे डार्क सर्कल्स की परेशानी होती है। इसके अलावा, नींद की कमी, विटामिन बी12, ई, के और डी की कमी से भी डार्क सर्कल्स होते हैं। साथ ही, कई लोगों को हेरिडेट्री भी ये परेशानी होती है।
आई सीरम होगा फायदेमंद: इसमें एलोवेरा होता है जो कूलिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। इसके प्रभाव से आंखों से सूजन और डार्क सर्कल्स दूर होते हैं। वहीं, गुलाब जल की मौजूदगी से स्किन रिफ्रेश होती है और हाइड्रेटेड रहती है। कैस्टर ऑयल, बादाम का तेल और विटामिन ई स्किन को पोषण देते हैं।
घर पर कैसे बनाएं: सीरम बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, 2 चम्मच गुलाब जल, 2 विटामिन ई कैप्सूल, एक चम्मच कैस्टर ऑयल, स्वीट एल्मंड ऑयल की 2 बूंदें, 2 बूंद एसेंशियल ऑयल और ड्रॉपर लगे सीरम बोतल की जरूरत होगी।
इसे बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाएं, ध्यान रखें कि कोई भी गांठ न बने। जब दोनों चीजें अच्छी तरह घुल जाएं तो विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर उसमें डालें। फिर बाकी सभी चीजों को उसमें मिक्स करें और अच्छे से तब तक मिलाएं जब तक वो स्मूद न हो जाए। इसके बाद सीरम को बोतल में डालकर एक दिन फ्रिज में रखें। अगले 15 दिनों के लिए सीरम तैयार है।
क्या है इस्तेमाल का तरीका: रात को सोने से पहले अपना चेहरा धोएं और सीरम की 2 से 3 बूंदों को आंखों के नीचे लगाएं। धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें और रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह नॉर्मल पानी से धो लें।
