पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाटी’ (Dil-Luminati) इंडिया टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने मुंबई में अपना कॉन्सर्ट किया, जिससे जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। बाकी कॉन्सर्ट्स की तरह ही मुंबाई वाले कॉन्सर्ट में भी दिलजीत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, इस बार परफॉर्मेंस के साथ-साथ सिंगर अपने लुक को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।

मुंबई कॉन्सर्ट से वायरल हुआ Diljit Dosanjh का लुक

दरअसल, मुबंई कॉन्सर्ट में दिलजीत एक ऐसी जैकेट पहनकर पहुंचे थे, जो अब खूब सुर्खियों बटोर रही है। परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने लग्जरी लेबल बालेनियागा (Balenciaga) की लिमिटेड एडिशन जैकेट पहनी थीं। दिलजीत स्टेज पर बालेनियागा रेसर जैकेट पहनकर पहुंचे थे।

वहीं, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि दुनियाभर में इस जैकेट के केवल 3 ही पीस हैं। बोल्ड नियॉन और ब्लैक कलर-ब्लॉकिंग की ये जैकेट ओवरसाइज़्ड फिट के साथ डिज़ाइन की गई है, जो दिखने में बेहद स्टाइलिश और कूल लग रही थी।

जैकेट की कीमत कर देगी हैरान

अब, बात कीमत की करें, तो अमेरिकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिस्टर पोर्टर पर ग्रीन और ब्लैक कलर की ऐसी ही एक और बालेनियागा रेसर जैकेट की कीमत $12,300 बताई गई। यानी इंडियन करेंसी में दिलजीत दोसांझ की इस जैकेट की कीमत लगभग 10,44,915 रुपये है।

यहां देखें फोटोज-

(P.C- @varindertchawla/Instagram)

जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है, दिलजीत ने अपनी इस शानदार जैकेट को ब्लू ग्राफिक प्रिंट वाली ब्लैक टी-शर्ट के साथ कैरी किया था। वहीं, बॉटम्स के लिए उन्होंने बैगी ब्लैक जींस चुनी, जो उनके रिलैक्स्ड और स्टाइलिश वाइब को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रही थी। इसके साथ सिंगर ने अपनी सिग्नेचर ब्लैक पगड़ी पहनी थी, जिसने उनके ओवरऑल लुक में और चार चांद लगा दिए।

बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपना दिल-लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो अब 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होने वाला है।