क्या आप भी गर्मियों में कूल और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और शॉपिंग का मन बना रहे हैं? अगर हां, तो ये खबर आप ही के लिए है। इस आर्टिकल में आज हम आपको दिल्ली-NCR के कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद कम बजट में भी अच्छी खासी शॉपिंग कर सकते हैं। आपने दिल्ली में रहकर सरोजनी और लाजपत मार्केट में कई बार चक्कर लगाए होंगे, लेकिन अगर आप इन दोनों जगह से अलग कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ऐसे में भी ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में-
तिलक नगर मार्केट:
तिलक नगर में हर मंगलवार को बाजार लगता है, जहां एक से बढ़कर एक एथनिक और वेस्टर्न वियर मात्र 50 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं। इतना ही नहीं, इन कपड़ों की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। तिलक नगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित है।
जाफराबाद मार्केट:
जाफराबाद मार्केट में भी आपको बेहद सस्ते दाम पर एक से बढ़कर एक आउटफिट्स मिल जाएंगे। यहां अधिकतर चीजें होलसेल रेट पर मिलती हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली से लेकर नोएडा तक के लिए यहां से एथनिक-वेस्टर्न वियर की सप्लाई होती है।
लक्ष्मी नगर मार्केट:
लक्ष्मीनगर मार्केट दिल्ली-एनसीआर की सबसे फेमस मार्केट में से एक है। यहां केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद यहां तक की मेरठ तक से लोग शॉपिंग करने आते हैं। लक्ष्मी नगर मार्केट में आपको कपड़ों से अलग भी तमाम तरह के सामान कम दाम में मिल जाते हैं।
शांति निकेतन मार्केट:
इस मार्केट में आपको कम से कम दामों में एक से बढ़कर एक कॉटन की साड़ियां और कई तरह के वेस्टर्न टॉप आसानी से मिल जाएंगे। शांति निकेतन मार्केट में आने के लिए आप दिल्ली के मयूर विहार मेट्रो की सहायता ले सकते हैं। मार्केट मयूर विहार फेस 1 मेट्रो स्टेशन से महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर है।
करोलबाग मार्केट:
इस लिस्ट में दिल्ली का सबसे फ़ेवरेट मार्केट करोलबाग भी शामिल है। करोलबाग मार्केट में आपको ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ें बेहद सस्ते दाम पर तो मिलेंगे ही, इससे अलग इन कपड़ों में आपको काफी वैरायटी भी मिल जाएगी। यह दिल्ली के सबसे पुरानी मार्केट्स में से एक है। यहां कपड़ों से लेकर आप ज्वैलरी, जूते-चप्पल, मेकअप और होम डेकोर के आइटम्स भी अच्छे दाम पर खरीद सकते हैं।