Femina’s 60th Anniversary: दीपिका पादुकोण, पीवी सिंधु और किरण मजूमदार, ये तीन ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने-अपने फिल्ड में अपना बड़ा योगदान दिया है। यह एक खास वजह है जिसके कारण फेमिना ने अपनी 60 वर्ष की वर्षगांठ पर अपने कवर पेज पर इनकी फोटो पब्लिश की। स्पोर्ट्समैन पी. वी. सिंधु, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने फेमिना के ‘सुपर 60’ मुद्दे को कवर किया, जो उत्तम दर्जे का और आत्मविश्वास से भरा हुआ था।

इन तीनों के आउटफिट को प्रचेती पारख ने स्टाइल किया। इन तीनों महिलाओं ने भूरे रंग का आउटफिट पहन रखा है और जिसमें तीनों ही स्टनिंग लग रही हैं। दीपिका को एक साटन स्लिप ड्रेस में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने ओवरकोट लिया है, वहीं सिंधु ने लिनेन शर्ट ड्रेस के साथ लिनेन मिडी स्कर्ट और टैंक टॉप पहन रखा है, जो मार्क्स और स्पेंसर ब्रांड का है। बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण को फॉर्मल स्ट्रीट की एक औपचारिक बेज ड्रेस और एक टेंजेरी जैकेट में देखा गया।

पत्रिका ने अग्रणी महिलाओं के डिजिटल कवर जारी किए, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाते हैं। इन फोटोज में दीपिका, किरण और पी.वी. सिंधु काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। साथ ही तीनों ने बहुत अधिक मेकअप और ज्वेलरी का इस्तेमाल भी नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

 

We believe in the power of three! This terrific trio embodies beauty, determination and strength like never before. Raise your hands and show some love to @deepikapadukone, @pvsindhu1 and Kiran Mazumdar-Shaw, who came together to power #Femina’s 60th anniversary cover, because #ThePresentIsFemale Editor: @tanyachaitanya27 Stylist: @prachitiparakh Sr creative director: @meeteshtaneja Photographer for Deepika Padukone: @errikosandreouphoto (@deucreativemanagement) Photographer for PV Sindhu and Kiran Mazumdar-Shaw: @mrankitsharma Deepika’s hair: @florianhurel Deepika’s makeup: @sandhyashekar Deepika’s outfit: Satin slip dress, @esseclothing; Jacket, @massimodutti; PU shoes, @melissashoesindia PV Sindhu’s hair and makeup: @toniandguyworld PV Sindhu’s outfit: Linen shirt dress, @marksandspencerindia; Linen Blend Textured Knitted Midi Skirt and tank top, @marksandspencerindia Kiran Mazumdar-Shaw’s hair and makeup: @jeanclaudebiguineindia Kiran Mazumdar-Shaw’s outfit: Tangerine jacket, marks and spencer; beige dress, @FableStreet; Maroon pumps, @aldo_shoes #FeminaTurns60 #TheNext60

A post shared by Femina (@feminaindia) on

वर्कलाइफ की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर से दिखने वाली हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम “छपाक” है। यह फिल्म एक एसिड अटैकर पर निर्धारित है। यह फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया गया है और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार द्वारा निर्मित है। इसमें दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी भी दिखेंगी। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है।

(और Lifestyle News पढ़ें)