How To Remove Dark Circles Fast : बेदाग त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन कई बार पिंपल्स के निशान और कई बार जिद्दी डार्क सर्कल हमारी ख्वाहिश के आड़े आ जाते हैं। ऐसे में कई लोग इन से निजात पाने के लिए दवाइयों और क्रीमों का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी यह भी असर नहीं करती हैं। साथ ही इनके नियमित इस्तेमाल का यह साइड इफेक्ट होता है कि इनसे चेहरे पर झाइयां पड़ने लगती हैं। इसलिए डार्क सर्कल को हटाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। घरेलू उपाय बहुत असरदार और आजमाएं हुए होते हैं।
एलोवेरा जेल है कमाल – डार्क सर्कल को हटाने के लिए एलोवेरा को जादुई माना जाता है। कहते हैं कि इसके लगातार इस्तेमाल से डार्क सर्कल गायब हो जाते हैं। एक चम्मच एलोवेरा जेल में नींबू के रस की 7 से 8 बूंदे मिलाएं। इसे आंखों से बचाते हुए डार्क सर्कल पर लगाएं। 2 से 3 घंटे इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगे रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धोएं। इस पेस्ट के एक हफ्ते इस्तेमाल से डार्क सर्कल दूर होने लगते हैं।
आलू का रस करेगा जादुई असर – डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू के रस को बहुत अच्छा माना जाता है। एक छोटा आलू लें। उसे कद्दूकस करके हाथों से निचोड़कर सारा रस निकाल लें। इस रस में आधा चम्मच बेसन मिलाएं। इसे पेस्ट की तरह बना लें। जब बेस्ट में से गांठें खत्म हो जाएं तो इसे आंखों से बचाते हुए डार्क सर्कल पर लगाएं। इस पेस्ट को पूरी रात लगे रहने दें। सुबह हल्के गुनगुने पानी से इसे धोएं। इसे लगातार 3 से 4 दिन करने से फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।
नींबू से मिटते हैं डार्क सर्कल – डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए नींबू को कामयाब माना जाता है। एक चम्मच नीबू के रस में 3 से 4 बूंद ग्लिसरीन मिलाएं। फिर इस पेस्ट में एक चुटकी बेसन डालें। इस पेस्ट को उंगली की मदद से डार्क सर्कल पर लगाएं। ध्यान रहे कि पेस्ट को आंखों पर रगड़ना नहीं है। एक घंटे बाद इसे साफ पानी से धो लें। इसका दो हफ्तों में दिखने लगता है।
टमाटर और खीरे का रस है फायदेमंद – खीरे के एक छोटे हिस्से को छीलकर कद्दूकस कर लें। उसका सारा रस एक कटोरी में निकाल लें। इसी तरह टमाटर का रस निकालें। ध्यान रहे कि खीरे और टमाटर का रस समान मात्रा में लेना है। इस रस को आइस ट्रे में डालकर जमा लें। फिर आइस क्यूब लेकर डार्क सर्कल पर हल्के हाथ से मलें। डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए इस उपाय को बहुत कारगर माना जाता है। इसका नियमित इस्तेमाल करने से एक हफ्ते में डार्क सर्कल गायब हो सकते हैं।

