Symptoms of Corona XBB.1.16 Variant: कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही यह आंकड़े तेजी से बढ़ भी सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16 से सभी वेरिएंट्स को बदल कर रख किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) का कहना है कि 22 देशों से जो 800 सीक्वेंस मिले हैं, उनमें से ज्यादातर भारत के हैं। इसके साथ ही कहा कि नया वेरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता भी रखता है। इसलिए जरूरी है कि अपना बचाव जरूर करें। जानिए XBB 1.16 होने पर क्या-क्या लक्षण नजर आते हैं।

कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट के लक्षण – Symptoms of Corona XBB.1.16 Variant

कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षणों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इसके लक्षण ओमिक्रॉन वैरिएं की तरह ही नजर आते हैं।

  • 48 घंटे से ज्यादा समय तक बुखार आना
  • खांसी
  • गले में खराश
  • शरीर में दर्द
  • नाक बहना
  • थकान
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पेट की समस्याएं
  • गंभीर सिरदर्द
  • सीने में दर्द

एक्सबीबी.1.16 से संक्रमित मरीजों की अभी तक गंध लेने की क्षमता या फिर स्वाद न पता चलना जैसे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट से बचाव के तरीके( Prevention Tips from Corona XBB.1.16 Variant)

  • अगर आपको कोविड से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आ रहा है, तो घर पर ही रहने की कोशिश करें।
  • ऐसे लोगों से दूर रहें, जो कोविड से संबंधित लक्षणों से जूझ रहे हैं।
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए। अगर जा रहे हैं, तो मास्क को जरूर पहनें।
  • बिना हाथ धोएं या सैनिटाइज किए बगैर आंख, कान, मुंह आदि को न छुएं।
  • बाजार से आने वाली सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर ही इस्तेमाल करें।
  • बिना हाथ धोएं किसी भी चीज को खाने से बचें।
  • घर के अंदर की हवा अच्छी तरह से सर्क्यूलेट होनी चाहिए। इसलिए घर के खिड़की आदि को खोले रहें।
  • अगर आपने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो इसे ले लें।

Disclaimer: यह आर्टिकल में लिखी सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।