Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में अब तक 167 केस की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक करीबन 1,99,193 केस की पुष्टि हो चुकी है। इस हालात को देखते हुए लोग कई सावधानियां बरत रहे हैं। WHO के कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के साथ ही फेस-मास्क की बिक्री में दुनियाभर में बढ़ोतरी हो गई है। लेकिन क्या कोरोना वायरस के संक्रमण से फेस मास्क बचा सकता है? इस बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है-
बता दें कि कोरोना वायरस छींकने और खांसने के दौरान भी हवा में फैल गए छोटे-छोटे कणों के संपर्क में आने से लोगों को संक्रमित कर सकता है। WHO ने अपने रिपोर्ट में जारी किया कि मास्क पहनना जरूरी नहीं है क्योंकि यह अब तक साबित नहीं हुआ है कि इससे लोग इस वायरस से बच सकते हैं या नहीं।
WHO ने सिर्फ इन स्थितियों के दौरान फेस-मास्क पहनने की सलाह दी है:
– यदि आपको लगाकार छींके या खांसी आ रही हो
– किसी भी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास जाते वक्त
– सिर्फ फेस मास्क पहनना काफी नहीं है, अपने हाथों को भी लगातार धोते रहें
फेस-मास्क का इस्तेमाल कैसे करें और उसे कैसे फेंके:
– फेस मास्क पहनने से पहले अपने हाथ को एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करें या फिर साबुन और पानी से धोएं।
– मास्क पहनते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि चेहरे और मास्क के बीच बिल्कुल गैप ना हो।
– मास्क का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि मास्क को बार-बार हाथ से ना छुएं।
– मास्क खराब होते हीं उसे फेंक दें।
– फेस मास्क को एक बंद कूड़ेदान में डालें और फिर हाथ को तुरंत धो लें।
सर्जिकल मास्क क्या होता है? इस मास्क को एक बार से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हवा में मौजूद पार्टिकल्स को फिल्टर नहीं करता है, ना ही अधिक समय तक इन पार्टिकल्स से बचाने में मदद करता है।
N95 मास्क क्या होता है? यह मास्क हवा में मौजूद पार्टिकल्स को फिल्टर करता है। इस मास्क का फिल्टर 0.3 माइक्रोन के डायमिटर वाले पार्टिकल्स को भी फिल्टर कर सकता है।