कोरोनो वायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक 126 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में WHO और डॉक्टरों ने लोगों को खुद को बीमारी से बचाने और बीमार लोगों से दूर रहने की सलाह दी है। लेकिन, माता-पिता अपने बच्चों के बारे में अधिक चिंतित हैं क्योंकि वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैलता है और यह बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी संक्रमित कर रहा है। आइए जानते हैं अपने बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचाएं-
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अपने बच्चों को कोरोना वायरस से इस प्रकार बचाएं-
– अपने बच्चों को साबुन और पानी से हाथ धोना सिखाएं। साथ ही उन्हें समझाएं हाथों को साफ रखना कितना जरूरी है।
– अपने बच्चों को किसी भी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास ना जाने दें। खांसी-जुकाम से पीड़ित लोगों से भी अपने बच्चों को दूर रखें।
– घरों के फर्श को साफ रखें और बच्चों के खिलौने को भी सैनिटाइज करते रहें।
– अपने बच्चों के नाखूनों को साफ रखें क्योंकि उनमें मौजूद वायरस उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
– अपने बच्चों को सिखाएं कि बार-बार चेहरे को ना छुएं।
– अपने बच्चों के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ट्रैवल करने से बचें।
– अपने बच्चों को बताएं कि खांसते या छींकते वक्त मुंह पर टिशू पेपर रखें, ना कि हाथ।
– अपने बच्चों को कोरोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी दें।
– संक्रमण के जोखिम को रोकने के लिए अपने बच्चों को बेसिक हाइजीन की आदतों के बारे में बताएं।
क्या कोरोनो वायरस को मारने में हैंड ड्रायर प्रभावी है? WHO के अनुसार, हैंड सैनिटाइज़र्स कोरोना वायरस को मारने में कारगर नहीं है। इसके बजाय आप हर थोड़ समय में अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें और अपने हाथों को साफ तौलिए से अच्छी तरह सुखाएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए और क्या-क्या करना चाहिए:
– लैपटॉप और फोन को सैनिटाइज करते रहें।
– संक्रमित व्यक्ति से खुद को दूर रखें।
– सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
– लोगों से खुद को 3 फिट की दूरी पर रखें।