रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है। ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि एक बार फिर प्रशांत कांग्रेस के प्रचार की डोर संभाल सकते हैं। अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस में भी विवाद जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच झगड़ा सुलझने से संकेत तो मिल रहे हैं, लेकिन अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में प्रशांत किशोर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
प्रशांत किशोर इसमें दावा करते हैं कि कांग्रेस ने साल 2004 का चुनाव जीता नहीं था। प्रशांत किशोर से वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त पूछती हैं, ‘आपके राहुल गांधी से किन चीजों पर मतभेद हैं?’ इसके जवाब में प्रशांत किशोर कहते हैं, ‘हम दोनों के बीच बहुत सारे मतभेद हैं। हम दोनों के बीच एक मुख्य मतभेद हैं- उन्हें लगता है कि कांग्रेस खुद वापसी करेगी। 1985 के बाद कांग्रेस का कद घटना शुरू हो गया था। लोग सोचते हैं कि कांग्रेस 2014 में घटनी शुरू हुई, लेकिन वो 1985 में शुरू हुआ।’
सिर्फ मोदी को हराना चाहते हैं राहुल गांधी: प्रशांत किशोर आगे कहते हैं, ‘मुझे याद है 1989 के चुनाव में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को 197 सीटें मिली थीं अगर मैं ठीक हूं तो। हर किसी ने इसे कांग्रेस की हार घोषित कर दिया था। 2004 में कांग्रेस ने सिर्फ 140 सीटें जीतीं फिर तो ये भी हार हुई। इसलिए पार्टी के रूप में कांग्रेस सिंकुड़ना शुरू हो गई थी। ये भी राहुल और मेरे बीच मतभेद का एक कारण है। राहुल का सोचना है कि मोदी को हराना ही हमारा टारगेट है। वह 48 वर्षीय हैं और उन्हें कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने पर काम करना चाहिए न कि सिर्फ इसी पर ध्यान देना चाहिए।’
नरेंद्र मोदी की तारीफ में क्या बोले PK: पत्रकार करण थापर ने एक बार प्रशांत किशोर से नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के विषय पर सवाल किए थे। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पूछा था कि लोग कहते हैं कि नरेंद्र मोदी को भारतीय लोगों की अच्छी समझ है? वह अच्छे से इस बात का अनुमान लगा लेते हैं कि लोग क्या महसूस करते हैं? प्रशांत किशोर ने उनके इस सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि यह सब उनके अनुभव की वजह से है। अगर आप किसी एक चीज़ में 40 वर्ष बिताते हो, तो निश्चित रूप से आप होशियार और बुद्धिमान होंगे। यह सब उनके अनुभव का ही परिणाम है।

