Kiku Sharda: कॉमेडी जगत का जाना-माना नाम है कीकू शारदा जो न केवल छोटे पर्दे बल्कि फिल्मों में भी अपनी चमक बिखेर चुके हैं। कीकू ने मशहूर शो ‘हातिम’ में ‘होबो’, ‘एफआईआर’ में ‘कांस्टेबल गुलगुले’, और ‘कॉमेडी शो’ अकबर बीरबल में ‘अकबर’ का किरदार निभाया है। इसमें से होबो का किरदार बच्चों के पसंदीदा कैरेक्टर्स में से हुआ करता था। वर्तमान में कीकू कपिल शर्मा के शो में “बच्चा यादव” का किरदार निभाते हैं जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग्स सबको अपना दीवाना बनाती है। उनकी मुस्कान देखकर लोग खुद को चिंतामुक्त पाते हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें –

प्राप्त की है MBA की डिग्री: बच्चा यादव के नाम से घर-घर फेमस हुए कीकू असल में एमबीए होल्डर हैं। बता दें कि उनकी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के जोधपुर से हुई है। आगे की पढ़ाई के लिए वो मुंबई चले आए और यहीं के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में स्नातक किया। इसके बाद, खबरों के मुताबिक चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसर्च से कीकू ने एमबीए की डिग्री हासिल की।

निजी जीवन: जोधपुर के एक मारवाड़ी परिवार में जन्में कीकू शारदा का असली नाम राघवेंद्र शारदा है। उनके परिवार का दूर-दूर तक फिल्मी जगत से कोई रिश्ता नहीं रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में अधिकतर लोग बिजनेस से जुड़े हैं। हालांकि, शुरुआत से ही अभिनय में दिलचस्पी रही लेकिन पिताजी के कहने पर उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग में कदम रखा।

एंट्री से पहले ही कर ली शादी: रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2003 में अभिनय जगत में कदम रखने से पहले ही उनकी शादी प्रियंका से हो गयी थी। कीकू अपनी पत्नी को लकी चार्म मानते हैं। उनका कहना है कि जीवन में पत्नी प्रियंका शारदा के आने के बाद ही उन्होंने सफलता का स्वाद चखा। प्रियंका होममेकर हैं, हालांकि कीकू के साथ उन्होंने एक डांस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था। नके दो बच्चे आर्यन और शौर्य शारदा हैं।

700 से करोड़ों तक पहुंचने का सफर: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीकू शारदा की शुरुआत अच्छी नहीं थी। सबसे पहले उन्होंने थियेटर जॉइन किया जिसमें उन्हें हर किरदार के 700 रुपये मिला करते थे। हालांकि, अब हर एपिसोड के लिए कीकू 5 से 7 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं। एक खबर के मुताबिक BMW और ऑडी 8 के मालिक कीकू के पास करीब 19 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है। साथ ही, मुंबई में वो अपने आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं।

इस वजह से जाना पड़ा था जेल: बताया जाता है कि एक बार कीकू ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल उतारकर उनका मजाक उड़ाया था। इससे आहत उनके भक्तों ने शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद कीकू को गिरफ्तार कर 14 दिनों की कस्टडी में रखा गया था। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई और कीकू ने माफीनामा भी पोस्ट किया था।