बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर त्वचा पर पड़ता है। गर्मियों के मौसम में जहां चिपचिपी त्वचा के कारण पिंपल्स, एक्ने, टैनिंग और दाग-धब्बों की समस्या होती है, वहीं सर्दियों के मौसम में स्किन शुष्क और रूखी होकर फटने लगती है। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए अक्सर महिलाएं ब्यूटी पॉर्लर में घंटों बिता देती हैं या फिर तमाम तरह के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि घरेलू उपायों की मदद से इन त्वचा संबंधी समस्याओं से पूरी तरह निजात पाया जा सकता है।
स्किन केयर एक्स्पर्ट्स के अनुसार अधिकतम स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में नारियल बेहद ही कारगर है। जहां नारियल का तेल स्किन टोन को हल्का और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। वहीं नारियल के गूदे के जरिए त्वचा मुलायम बनती है। आप अलग-अलग तरीकों से नारियल से फेस पैक बना सकते हैं।
नारियल और टमाटर का फेस पैक: इस फेस पैक को बनाने के लिए टमाटर के गूदे में और कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें नारियल मिलाएं। अब इन तीनों चीजों को मिक्सी में पीस लें। जब यह मिश्रण तैयार हो जाए तो अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक सूखाने के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। सेंसिटिव त्वचा के लिए यह नुस्खा बेहद ही लाभदायक माना जाता है।
नारिलय और खीरा: इसके लिए कोकोनट मिल्क में एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच एलोवेरा जूस मिला लें। इन तीनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह उपाय निखरी और चमकदार त्वचा दिलाने में मदद करता है।
नारियल से बनाएं स्क्रब: इसके लिए कद्दूकस किए हुए नारियल में एक चौथाई केला मैश करके मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर दो मिनट तक मसाज करें। 15 मिनट तक चेहरे को ऐसे ही रहने दें, बाद में गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें। ड्राई स्किन को मुलायम बनाने में यह नुस्खा बेहद ही कारगर है।
