नारियल के तेल के कई फायदे हैं। इस तेल को स्किन के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है। यही वजह है कि खासकर सर्दी के मौसम में स्किन में अधिक नमी बनाए रखने और ड्राई स्किन से बचने के लिए ज्यादातर लोग नारियल तेल लगाना पसंद करते हैं।

लोग महंगे मॉइस्चराइजर से अलग हाथ और पैरों पर नारियल तेल लगा लेते हैं। इससे अलग कई लोग चेहरे पर भी नारियल तेल लगाना पसंद करते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या बाकी अंगों की तरह ही चेहरे पर भी नारियल तेल लगाना सेफ है? आइए जानते हैं इसे लेकर स्किन एक्सपर्ट क्या कहते हैं-

कितना सेफ है चेहरे पर नारियल का तेल लगाना?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ‘नारियल का तेल कॉमेडोजेनिक होता है। ये तेल अच्छा मॉइस्चराइजर है लेकिन कॉमेडोजेनिक होने के चलते ये एक्ने की परेशानी को बढ़ा सकता है। ऐसे में अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है, तो चेहरे पर नारियल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इससे एक्ने और ज्यादा बढ़ सकते हैं।’

वहीं, आंचल पंथ से अलग हेल्थ लाइन की एक रिपोर्ट में भी ऐसा ही कुछ कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नारियल का तेल हाइली कॉमेडोजेनिक होता है, इसे चेहरे पर लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं और एक्ने की परेशानी बढ़ सकती है। खासकर ऑयली स्किन वाले लोगों में एक्ने ज्यादा गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में चेहरे पर नारियल का तेल लगाने से बचें।

क्या ड्राई स्किन के लिए सेफ है नारियल का तेल?

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपकी ड्राई स्किन है और आपको एक्ने की परेशानी नहीं होती है, तो इस स्थिति में आप एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस स्थिति में भी पैच टेस्ट जरूर कर लें। इस दौरान अगर आपको जलन, खुजली का एहसास हो या चेहरे पर रेडनेस नजर आए, तो नारियल का तेल न लगाएं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Remove Oil Stains From Saree: शादी में महंगी साड़ी पर गिर गया है तेल? इस तरह करें आसानी से क्लीन