गर्मी का पारा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। गर्मी बढ़ने का असर बॉडी से लेकर स्किन तक पर पड़ रहा है। तेज धूप और गर्म हवाएं होंठों को पपड़ीदार और काला बना रही है। होंठों पर ड्राईनेस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनकी ड्राईनेस दूर करने के लिए अक्सर लोग होंठों पर जीभ फेरते रहते हैं। होंठों पर जीभ फैरने से होंठों की ड्राईनेस दोगुनी हो जाती है। गर्मी के दिनों में बॉडी से पसीना ज्यादा निकलता है जिससे बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। कम पानी का सेवन करने से स्किन में ड्राईनेस की परेशानी और ज्यादा होती है।
गर्मी में होंठों में ड्राईनेस होने के और भी कई कारण हैं जैसे एलर्जिक रिएक्शन,विटामिन-बी 9,विटामिन-बी 2, विटामिन-बी 6 और बी-12 की कमी होने होने के कारण होंठ फटने लगते हैं। थायरॉइड की परेशानी होने पर, बॉडी में बी कॉम्प्लेक्स, जिंक और आयरन की कमी होने पर भी होंठ फटने लगते हैं। होंठ फटने की वजह से स्किन में कट पड़ने लगते हैं और स्किन बाहर आने लगती है।
गर्मी में होंठों की इस परेशानी को दूर करने के लिए होंठों को मॉइश्चराइज करना और होंठों को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। आइए जानते हैं कि गर्मी में होंठों को कैसे नर्म और सॉफ्ट बनाएं और होंठों की ड्राईनेस दूर करें।
नारियल तेल से करें मसाज होंठों की ड्राईनेस होगी दूर:
फटे होठों से परेशान हैं तो होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल तेल लगाएं। नारियल तेल औषधी गुणों से भरपूर होता है जो होंठों की ड्राईनेस दूर करता है। दिन में 2-3 बार नारियल तेल होंठों पर लगाएं और होंठों की मसाज करें। होंठों पर नारियल तेल लगाने से होंठ एक्सफोलिएट होते हैं और स्किन स्मूथ रहती है।
होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं:
फटे होंठों को नर्म और मुलायम बनाना चाहती हैं तो होंठों पर ट्रोलियम जेली लगाएं। रात में जेली को फटे होंठों पर लगाकर सोएं पूरा दिन होंठों की ड्राईनेस दूर रहेगी।
दूध की मलाई से करें होंठों की मसाज:
दूध की मलाई से होंठों की मसाज करें फटे होंठों की परेशानी दूर होगी। होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मुलायम हो जाते हैं और होंठों की ड्राईनेस भी दूर हो जाती है। आप रात को सोने से पहले मलाई लगा सकते हैं। मलाई लगाने से 2-3 दिनों में ही फटे होंठों से निजात मिलेगी।
होंठों पर शहद लगाएं ड्राई लिप्स से निजात मिलेगी:
होठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए और होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए रोजाना शहद का इस्तेमाल करें। एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर शहद होंठों को नैचुरल तरीके से गुलाबी बनाता है और होंठों की ड्राईनेस दूर करता है। आप होंठों पर रात में शहद लगा सकते हैं।