Castor Rosemary Oil for beard growth: युवाओं में दाढ़ी रखने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर युवा लड़का चाहता है कि उसकी दाढ़ी एकदम धनी और आकर्षक हो। इस तरह की दाढ़ी पाने के लिए पुरुष कई तरह के उपाय करते हैं। कई तो मार्केट से तेल खरीदकर उसको लगाते हैं तो कुछ इसको लेकर दवा तक खाने लगते हैं या फिर अन्य तरह का प्रयोग करते हैं। अगर किसी की दाढ़ी बढ़ भी जाती है तो उसको संवारना काफी मुश्किल हो जाता है।
क्या कैस्टर और रोजमेरी के तेल से होता है फायदा?
कई बार लोग दाढ़ी बढ़ाने के लिए कैस्टर ऑयल (Castor Oil) या फिर रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil) का प्रयोग करते हैं। ऐसे में इस लेख में जानेंगे की क्या सच में रोजमेरी का तेल या फिर कैस्टर के तेल लगाने से दाढ़ी बढ़ता है।
रोजमेरी ऑयल के फायदे
सिर का बाल हो या फिर दाढ़ी का बाल बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह के घरेलू नुस्खे को अपनाते हैं। कई लोग कैस्टर ऑयल का उपयोग करते हैं। दरअसल, रोजमेरी के ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो हेयर फॉल को रोकने में कारगर होता है। रोजमेरी के तेल ब्लड सर्कुलेशन को काफी अच्छा करता है। इसके इस्तेमाल से कई तरह की दिक्कतें दूर होती हैं। इससे बालों में हुए डैंड्रफ भी साफ होते हैं। इससे दाढ़ी में खुजली नहीं होती है।
कैस्टर ऑयल के फायदे
दाढ़ी बढ़ाने के लिए कैस्टर यानी आरंडी का तेल काफी फायदेमंद होता है। इसके तेल का प्रयोग करने से दाढ़ी में रूखापन नहीं आता है। यह फंगस और बैक्टीरिया को भी कम करता है। कैस्टर ऑयल में रिसिनोइक एसिड होता है ब्लड सर्कुलेशन को काफी सही रखने में मदद करता है। इसको लगाने से बाल टूटने की समस्या नहीं होती है। यह तेल दाढ़ी में खुजली और अन्य समस्या को भी कम करता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
