Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि मिथुन बॉलीवुड के उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा है और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई।

मिथुन चक्रवर्ती एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका मुंबई और ऊटी में बंगला तो है ही। साथ ही वे कई लग्जरी होटलों के मालिक भी हैं। इसके अलावा वे कार के भी बेहद शौकीन हैं। आइए जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

होटल का है बिजनेस: मिथुन चक्रवर्ती मोनार्क ग्रुप के मालिक भी हैं, जो ऊटी, मसिनागुड़ी और मसूरी जैसी जगहों पर लग्जरी होटल संचालित करता है। इन सभी होटल्स में ऐशो-आराम की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा मिथुन का मुंबई और ऊटी में अपना बंगला भी है।

कार के शौकीन हैं ‘डिस्को डांसर’: मिथुन चक्रवर्ती लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास फॉक्सवैगन, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां तो हैं ही। 1975 मॉडल की एक विंटेज मर्सिडीज बेंज भी मौजूद है। जो रियर व्हील ड्राइव कार है।

प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक: आलीशान होटल्स के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती का खुद का प्रोडक्शन हाउस  ‘पपराज़ी’ भी है। उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म एनीमी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। मिथुन दा ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि शायद मैं एक अच्छा प्रोड्यूसर नहीं हूं, जब मेरी वजह से कोई फिल्म सफल नहीं होती है तो मुझे बुरा लगता है।

ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे कोई तोड़ नहीं पाया: तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड और दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मिथुन के नाम कई रिकॉर्ड्स भी हैं। मिथुन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। उन्होंने एक साल में 19 फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अभी तक कोई फिल्मी सितारा तोड़ नहीं पाया है।

आसान नहीं था सफर: मिथुन जब मुंबई आए थे तब न उनके पास रहने के लिए घर था और न खाने की व्यवस्था थी। कभी पानी की टंकी पर सोकर रात गुजराने वाले मिथुन ने अपनी पहली फिल्म ‘मृगया’ में ही शानदार एक्टिंग के दम पर नेशनल अवॉर्ड जीत लिया। एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन ने बताया था कि उनके स्किन टोन के कारण उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।