डायबिटीज एक क्रॉनिक बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, इस बीमारी को सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज की बीमारी में पैंक्रियाज जब इंसुलिन का निर्माण करना बंद कर देता है या कम कर देता है तो ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। बढ़ता तनाव, खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल इस बीमारी की मुख्य वजह है। डायबिटीज के मरीजों को चाहिए कि इस बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए रेगुलर ब्लड शुगर चेक करें और बॉडी को एक्टिव रखें। डायबिटीज के मरीज अगर रेगुलर ब्लड शुगर चेक करते हैं तो ब्लड शर्करा के बढ़ने का अंदाज़ा रहता है।
ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने से बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते हैं। ब्लड शुगर बढ़ने पर उसके लक्षण हाथों पर भी दिखने को मिलते हैं। शुगर बढ़ने का असर हाथों की स्किन पर साफ दिखाई देता है। जब ब्लड में शुगर का स्तर हाई होता है तो हाथों पर अलग तरह के निशान और रंग दिखाई देते हैं जो ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने के संकेत हैं। शुगर बढ़ने पर हाथों पर ब्लू पैच दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे करें शुगर बढ़ने की पहचान।
शुगर बढ़ने पर हाथों पर दिखते हैं ब्लू पैच:
कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ब्लड शुगर बढ़ने पर हाथों पर उसका असर सबसे ज्यादा दिखता है। जिन लोगों की शुगर हाई रहती है उनकी स्किन पर ब्लू पैच बनने लगते हैं। डायबिटीज के मरीजों के हाथों पर ये निशान कोहनियों और बगलों के पास दिखते हैं। शुगर के मरीजों के हाथों की स्किन पर दिखने वाले ये निशान इस बात का संकेत हैं कि ब्लड शुगर बढ़ रहा है।
शुगर बढ़ने पर हाथों की स्किन पर दिखते हैं और भी निशान:
जिन लोगों का ब्लड शुगर हाई रहता है उनके हाथों की स्किन मोटी और सख्त होने लगती है। कई बार हाथों के पास की स्किन इतनी सख्त हो जाती है कि हाथ मोड़ना तक मुश्किल होता है। हाथों पर छाले आना,स्किन का ज्यादा ड्राई होना ब्लड शुगर बढ़ने के संकेत हो सकते हैं।
ब्लड शुगर बढ़ने पर शरीर में दिखने वाले लक्षण:
- बार-बार यूरीन का डिस्चार्ज होना और बार-बार प्यास लगना।
- घाव भरने में ज्यादा समय लगना।
- स्किन का ज्यादा ड्राई होना
- आंखों के आस-पास पीले निशान आना भी शुगर बढ़ने के संकेत हैं।