B. Sriramulu’s Daughter’s Wedding: भाजपा नेता और कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री बी. श्रीरामुलु (B. Sriramulu) की बेटी रक्षिता की शादी 5 मार्च को होने वाली है। यह शादी देश-दुनिया में चर्चा का विषय बनी है। रक्षिता की शादी हैदराबाद के उद्योगपति रवि कुमार के साथ हो रही। बता दें कि यह शादी 9 दिनों तक चलेगी और इसमें करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

नौ दिन तक चलने वाली शादी के कार्यक्रम की शुरुआत 27 फरवरी से हो गई है और यह 5 मार्च तक चलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दशक की सबसे बड़ी और खर्चीली शादी मानी जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शादी 2016 में हुई कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी से भी बड़ी और महंगी होने वाली है।

शादी में कौन-कौन शामिल होने वाला हैं? रिपोट्स के अनुसार शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमिह शाह समेत तमाम नेताओं, बिजनेसमैन और दूसरी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। सभी मेहमानों के रुकने का इंतजाम बेंगलुरु में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में 500 पुजारियों को भी आमंत्रण दिया गया है, जो शादी संपन्न कराएंगे।

1 लाख मेहमानों को न्योता: समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस शादी के लिए लगभग 1 लाख विशेष कार्ड बनवाए गए हैं, जिसके साथ हल्दी पाउडर, सिंदूर, इलायची, अक्षत और केसर रखा गया है। यह शादी बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में आयोजित होने वाली है जो 40 एकड़ में फैला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी का मंडप 27 एकड़ में तैयार किया जा रहा है। जबकि 15 एकड़ पार्किंग के लिए रिजर्व है।

4 एकड़ में फैला है शादी का मंडप: ‘बेंगलुरु मिरर’ के अनुसार, मशहूर वेडिंग प्लानर ध्रुव की देखरेख में पिछले तीन महीनों से 300 कलाकारों का एक समूह शादी के मंडप को डिजाइन कर रहा है। शादी का सेट हम्पी के प्रसिद्ध ‘वीरुपाक्ष मंदिर’ पर आधारित है। यह सेट 4 एकड़ में फैला है।

इसके अलावा करीब 200 कारीगर फूलों से मंडप की सजावट के काम में जुटे हैं। इसके अलावा, मेहमानों के स्वागत के लिए बल्लारी में एक और सेट बनाया जा रहा है। बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर और उनकी टीम पहले से ही अपनी योजनाओं को अंजाम देने में व्यस्त हैं।

ये है शादी का पूरा शेड्यूल:

27 फरवरी: दूल्हे के परिवार ने बल्लारी का दौरा किया और निमंत्रण कार्ड का आदान-प्रदान किया
28 फरवरी: चपारा शास्त्र और गणपति होमा ने श्रीरामुलु के घर प्रदर्शन किया
29 फरवरी: उनके पैतृक मंदिर में पूजा
1 मार्च: हल्दी और बैंगल प्रोग्राम
2 मार्च: बल्लारी की दुर्गम्मा मंदिर में पूजा कार्यक्रम
3 मार्च: होटल ताज वेस्टेंड में मेहंदी फंक्शन
4 मार्च: वर पूजा, प्री मुहूर्त इवेंट्स
5 मार्च: पैलेस ग्राउंड्स में शादी और उसके बाद शाम को बल्लारी में रिसेप्शन