आपने आज तक कई बैंक्वेट, होटल, क्लब या रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी की होगी। हालांकि, अगर हर बार इन जगह पर जाकर आप अब बोर हो गए हैं और इस साल कुछ यूनिक तरीके से अपने खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको ऐसी ही एक यूनिक जगह के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, ये जगह और कुछ नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो है। बेहद कम लोग जानते होंगे कि आप दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में भी अपने खास दिन को और खास बना सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको बस कुछ नियमों का पालन करना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
कैसे करें बुकिंग?
मेट्रो में सेलिब्रेशन के लिए आपको DMRC की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। अगर आप चलती मेट्रो में अपना जन्मदिन मनाना चाहते हैं, तो मेट्रो संचालन के समय पार्टी कर सकते हैं। वहीं, अगर आप नॉन आपरेशनल के समय पार्टी करना चाहते हैं तो रात 11 से 2 बजे तक पार्टी कर सकते हैं।
कितनी देगी होगी फीस?
दिल्ली मेट्रो में पार्टी करने के लिए आपको पहले 20 हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी जमा करने होंगे, जो पार्टी के बाद आपको वापस कर दिए जाएंगे। इससे अलग आपको घंटे के हिसाब से चार्जेज का भुगतान करना होगा। आप केवल एक कोच या फिर पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं, इसके लिए एक घंटे के हिसाब से आपको 5 से 10 हजार रुपये देने होंगे। इससे अलग बुकिंग चार्जेज स्टेशन की दूरी के हिसाब से चुकाने पड़ सकते हैं।
मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि आप सेलिब्रेशन के लिए कम से कम 45 और ज्यादा से ज्यादा 150 लोगों को अपने साथ ले जा सकते हैं। इसमें बच्चों व बुजुर्ग सभी को शामिल किया गया। साथ ही पार्टी के दौरान आप जिस कोच में रहेंगे, उसमें सीआरपीएफ के जवान हर वक्त आपके साथ तैनात रहेंगे। वहीं, बर्थडे पार्टी से अलग आप मेट्रो में वेडिंग एनिवर्सरी या किसी और खास दिन का सेलिब्रेशन भी कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी तरह के सेलिब्रेशन से पहले पार्टी में आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा, साथ ही मेट्रो के नियमों का पालन करना भी जरूरी है।
