उत्तर प्रदेश भाजपा में भगदड़ मची हुई है। एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। सियासी उठापटक के बीच भदोही से भाजपा विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के पार्टी छोड़ने की अफवाह भी फैल गई। त्रिपाठी के लेटर हेड पर इस्तीफा भी वायरल हुआ। बाद में बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके लेटर हेड का गलत इस्तेमाल कर फर्जी पत्र तैयार किया गया है और उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है।
त्रिपाठी के इस्तीफे से जुड़े लेटरपैड को तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें पत्रकार रोहिणी सिंह भी शामिल थीं। इसपर विधायक ने रोहिणी सिंह पर खुद को बदनाम करने और तनाव देने का आरोप लगाते हुए यूपी पुलिस से शिकायत कर दी।
दरअसल, रोहिणी सिंह ने बीजेपी विधायक का लेटर हेड (जिसे विधायक ने फर्जी बतायाहै) को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘भदोही से विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने भी भाजपा छोड़ी। लेकिन आधिकारिक पुष्टि तभी होगी जब केशव मौर्य का ट्वीट आएगा कि ”पता नहीं क्यों त्रिपाठी जी ने बीजेपी छोड़ी, उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।”
रोहिणी के इसी ट्वीट पर बीजेपी विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने यूपी पुलिस से शिकायत कर दी।त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस से आग्रह है कि रोहिणी सिंह पर मुझे साज़िश के तहत बदनाम करने, झूठी अफ़वाह फैलाने और मुझे मानसिक तनाव देने हेतु आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें।’
विधायक के इस शिकायत का जवाब देते हुए भदोही पुलिस ने कहा कि थाना ज्ञानपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। उधर, पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर रोहिणी सिंह ने बीजेपी विधायक से सवाल पूछा है कि क्या उन सभी पत्रकारों और चैनलों पर भी कार्रवाई होगी, जिन्होंने आपके पार्टी छोड़ने की खबर को टेलीकास्ट किया है?
जवाब में बीजेपी विधायक ने लिखा कि ‘जिसने-जिसने अफ़वाह फैलाई है, सबके ही ख़िलाफ़ अलग अलग मुकदमा कर रहा हूं, जिसमें आप भी एक आरोपी हो, अफ़वाहवाज हो’। दरअसल, बीजेपी विधायक के लेटर हेड को देखकर किसी को ये जरा भी आभास नहीं हुआ कि ये फर्जी है। लिहाजा थोड़ी ही देर में ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इसके बाद सफाई देने के लिए बीजेपी विधायक को सामने आना पड़ा।
(यह भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से भाजपा पर पड़ेगा असर? लोगों ने बताई अपनी राय)
अब तक 6 नेताओं ने छोड़ी पार्टी: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मौर्य का दावा का है बीजेपी को बड़ा झटका 14 जनवरी को लगने वाला है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़ा देने के बाद 6 बीजेपी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। मौर्य के अलावा पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, विधायक अवतार सिंह भड़ाना, बीजेपी के तिंदवारी से विधायक ब्रजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और तिल्हार से विधायक रोशन लाल वर्मा बीजेपी छोड़ चुके हैं।