Best bangle market in Delhi: अगर आपके घर में शादी है या फिर कोई फंक्शन है और आप सोच रहे हैं कि चूडियां कहां से खरीदें तो दिल्ली के ये मार्केट इसके लिए बेस्ट जगह हैं। यहां आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी। जैसे कि पहले तो आपको यहां कांच और मेटल की चूड़ियां मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको यहां लाख, जयपुरी चुड़ी और फिर तरह-तरह के कंगन के साथ मैचिंग चूड़ियां (Famous market for bangles in delhi) मिल जाएंगी। खास बात ये है कि यहां आपको 10 रुपये से लेकर हजार रुपये तक की एक से एक सुंदर चूड़ियां मिल जाएंगी। तो जानते हैं इन चूड़ी मार्केट के बारे में विस्तार से।
दिल्ली के ये बाजार हैं चूड़ियों के सबसे सस्ते मार्केट-Wholesale bangles market in Delhi
बल्लीमारान, चांदनी चौक चूड़ी मार्केट-ballimaran chudi market
चांदनी चौक के बल्लीमारन इलाके में आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी। ये पूरा इलाका चूड़ियों के लिए फेमस है। यहां गालिब की हवेली से लेकर पूरी गली में आपको चूड़ियों की दुकान मिल जाएगी। यहां से आप चूड़ियां खरीदकर पहन सकती हैं।

सदर बाजार-Sadar Bazar, Delhi
सदर बाजार गए हैं आप कभी, अगर नहीं आपको यहां जाना चाहिए। सदर बाजार में आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी। आप यहां हर रंग की चूड़ी बिलकुल कम दाम पर खरीद लेंगे। यहां आप घर की हर औरत के लिए चूड़ी खरीदकर पहन सकती हैं।
सीलमपुर मार्केट-Seelampur market
सीलमपुर मार्केट से आप हर प्रकार की चूड़ियों को खरीद सकती हैं। यहां आपको हर प्रकार की चूड़ियां जैसी कि कांच की चूड़ियां, कंगन और फिर तरह-तरह की डिजाइनर चूड़ियां खरीद सकती हैं। सीलमपुर मार्केट से आप शादी के लिए कंगन के सेट भी खरीद सकते हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें कहीं से भी खरीदकर पहन सकती हैं।

हनुमान मंदिर के पास स्थित चूड़ी मार्केट, कनॉट प्लेस-CP Chudi Market
हनुमान मंदिर के पास स्थित चूड़ी मार्केट से आप चूड़ियां खरीद सकती हैं। यहां भी आपको सही दाम पर चूड़ियां मिल जाएंगी। ये बेहद खूबसूरत चूड़ियां होती हैं खासकर कि ग्लास की चूड़ियां या फिर कांच की चूड़ियां। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और इन्हें पहनकर आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है। तो आप दिल्ली के इन बाजारों से चूड़ियां खरीद सकती हैं। आगे जानते हैं केला खाने के ये 3 तरीके हैं बेस्ट, वेट लॉस और बॉडी डिटॉक्स करने वालों को जरूर अपनाना चाहिए