जब भी बात त्वचा की देखभाल की आती है तो लोग बाजार में उपलब्ध केमिकल उत्पादों के पीछे भागते हैं। ये प्रोडक्ट स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। त्वचा रूखी और बेजान सी दिखने लगती है। वहीं कुछ लोग ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जिसका कोई साइड इफेक्ट न हो।

वर्तमान समय में बदलती जीवन-शैली, नींद पूरी ना होना, खून की कमी, डिहाइड्रेशन, एजिंग, हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी स्किन संबंधी समस्या होती है। काले घेरे के कारण चेहरा डल दिखने लगता है, जिसका असर आपकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है। हालांकि घरेलू उपायों के जरिए त्वचा संबंधी इन समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन निखर सकती है।

ऐसे बनायें फेस पैक: सबसे पहले आप किसी बाउल में 3 चम्मच टमाटर का जूस लें और उसमें एक चम्मच बेसन मिलाएं। इसके बाद इसमें एक अंडे का पीला वाला भाग मिलाएं और इस तीनों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पेस्ट जब अच्छे से बनकर तैयार हो जाये तो इसे चेहरे पर लगा लें। करीब 15-20 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी। त्वचा के अच्छे निखार के लिए सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।

ऐसे देता है निखार: सभी जानते हैं कि अंडा सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। अंडे में मौजूद प्रोटीन स्किन को हेल्दी रखने के साथ-साथ दाग-धब्बे, कील-मुंहासों को दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा कोमल व मुलायम हो जाती है।

वहीं टमाटर में मौजूद पोटैशियम, लाइकोपेन, विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण चेहरे की त्वचा को सुंदर बनाने में मदद करते हैं। टमाटर में मौजूद ये गुण उम्र के प्रभाव को काबू करने के साथ ही स्किन को जवां बनाने में भी मददगार साबित होता है। जबकि बेसन एक पावर-पैक इंग्रेडिएंट है जो चेहरे को चमक देने और स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटाने के साथ-साथ कील-मुहांसों को हटाने में मदद करता है।