वर्तमान समय में बदलते मौसम, खानपान, प्रदूषण और धूल-मिट्टी का सबसे ज्यादा असर लोगों की त्वचा पर पड़ता है। स्ट्रेस और वर्क प्रेशर के कारण कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। कुछ लोग तो पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं हालांकि इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाना आसान काम नहीं है। अक्सर लोग पिंपल्स, दाग-धब्बों और झुर्रियों आदि की परेशानियों से निजात पाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही कुछ लोग दवाइयों का सेवन करने से भी पीछे नहीं हटते। इन स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए कुछ हर्ब्स की मदद ले सकते हैं।

पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में तुलसी बेहद ही कारगर है। तुलसी में मौजूद एंटी-सेप्टिक गुण स्किन से बैक्टीरिया को दूर करते हैं। आप चाहें तो टोनर के रूप में तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी के टोनर का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपका चेहरा हरदम फ्रेश दिखेगा बल्कि पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाएगी। आप इस टोनर में घर में बड़े ही आसानी से बना सकते हैं।

तुलसी का टोनर बनाने का तरीका: इसके लिए पहले तुलसी की पत्तियों को अच्छी-तरह से धो लें। फिर इन पत्तियों को पानी में उबालें। जब यह पानी आधा रह जाए तो इसे गैस से उतार दें। ठंडा होने पर पानी को छान लें। अब इस पानी में थोड़ा-सा गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं। आप इस टोनर को बोतल में भरकर स्टोर कर लें। नियमित तौर पर तुलसी से बने इस टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या दूर हो जाएगी।

फेस पैक: आप टोनर के अलावा तुलसी की पत्तियों का फेस पैक भी बना सकते हैं। इसके लिए एकचम्मच तुलसी के पत्तों के पाउडर में एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिला लें। अब इसमें मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।

आधा घंटा सूखाने के बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लें। नियमित तौर पर इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा मुलामय और कोमल बन जाएगा, साथ ही पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाएगी