खूबसूरत स्किन पाना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, आज के बढ़ते प्रदूषण, खानपान की गलत आदतों और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अधिक करने से कम उम्र में ही स्किन अपना निखार खोने लगती है। समय के साथ त्वचा शुष्क और बेजान दिखने लगती है, साथ ही चेहरे फाइन लाइंस, रिंकल्स, स्किन का लटक जाना जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी स्किन से जुड़ी इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
दरअसल, हाल ही में कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ऐसे मास्क के बारे में बताया है जो आपके खोए हुए निखार को वापस पाने और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार हो सकता है। यहां हम आपको इसी मास्क के बारे में बता रहे हैं।
तैयार कर लें ये सामान-
- एंटी एजिंग फेस मास्क बनाने के लिए आपको आधे पके हुए केले
- 1 चम्मच मिल्क पाउडर
- 1 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच शहद और
- थोड़े कच्चे दूध की जरूरत होगी।
इस तरह बनाएं मास्क
- सबसे पहले केले को अच्छी तरह मैश कर एक पतला और क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें।
- अब, इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर और 1 चम्मच चावल का आटा मिलाकर चला लें।
- इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं और सभी चीजों को अच्छी तरह चला लें।
- इतना करते ही आपका एंटी एजिंग फेस मास्क बनकर तैयार हो जाएगा।
इस तरह लगाएं
मास्क लगाने से पहले कॉस्मेटोलॉजिस्ट करीब 2 से 3 मिनट तक केले के छिलके से चेहर की हल्की मसाज करने की सलाह देती हैं। इसके करीब 15 मिनट बाद किसी ब्रश या हाथों की मदद से चेहरे पर मास्क लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। तय समय बाद हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
कॉस्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, हफ्ते में 3 बार इस मास्क के इस्तेमाल से आपको स्किन की रंगत में सुधार करने, रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करने, चेहरे की इलास्टिसिटी को बढ़ाने और लटकती स्किन को टाइट करने में मदद मिल सकती है।