कई लोग अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान रखते हैं। लेकिन कई लोग ध्यान नहीं रख पाते और इसका नतीजा होता है कि उनकी तोंद से शर्ट या टी-शर्ट से बाहर झांकती है। इस तोंद तो कम करने के लोग कई तरह के व्यायाम करते हैं। लेकिन व्यायाम के बारे में फिटनेस एक्सपर्ट मानते हैं कि शरीर से अतिरिक्त वसा हटाने के चक्कर में कई बार खुद को बीमार बना सकते हैं। बाबा रामदेव के मुताबिक योग के जरिए पेट की बढ़ी हुई चर्बी को कम किया जा सकता है।

बाबा रामदेव के मुताबिक कपालभाति से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है। रामदेव के अनुसार कपालभाति से पेट की चर्बी तब घटेगा जब इसको आप नियमित रूप प्रतिदिन से 15 से 20 मिनट तक करते हैं। योग गुरु स्वामी रामदेव के मुताबिक कपालभाति उन लोगों को नहीं करना चाहिए जो हृदय रोग, चक्कर की समस्या, उच्च रक्तचाप, मिर्गी, दौरे, हर्निया तथा आमाशाय (Stomach) के अल्सर से पीड़ित हो।

इसके अलावा तिर्यक ताड़ासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, पादवृत्तासन, मकरासन, शलभासन, भुजंगासन, पश्चिमोत्तानासन, अनुलोम विलोम, उज्जायी, भस्त्रिका, भ्रामरी भी पेट की चर्बी को कम करने में सहायक हैं। वहीं फिटनेस एक्सपर्ट की माने तो लोग बिना सोचे समझे एक्सरसाइज रूटीन करते हैं तो सावधान हो जायें; क्योंकि बिना किसी की सलाह के एक्सरसाइज करने से आपको नुकसान हो सकता है।

कैटल बॉल स्विंग: फिटनेस एक्सपर्ट के मुताबिक तोंद को कम करने के लिए कैटल बॉल स्विंग नाम की एक्सरसाइज का बहुत महत्व है। इस एक्सरसाइज में एक तरह की कसरत करनी सिखाई जाती है। इसमें आपको प्लियोमेट्रिक करना सिखाया जाता होगा। इस कसरत में वेट बांधकर टेबल पर जंप करना होता है। इस बड़ी सावधानी से किया जाता है क्योंकि अगर आपने इसे करते समय सावधानी नहीं रखी तो चोट लग सकती है। इस कसरत में झुक कर खड़ा होना होता है। इसके बाद दोनों पैरों में थोड़ा सा गैप बनाया जाता है और कैटल बॉल्स को दोनों हाथों में पकड़कर पैरों के बीच में होते हुए कंधों तक उठाकर स्विंग किया जाता है। ये करने से शरीर को काफी लाभ होता है।

बोट स्टाइल: फिटनेस एक्सपर्ट के अनुसार दूसरी एक्सरसाइज को बोट स्टाइल कहा जाता है। इस कसरत में शरीर को नाव के आकार में स्ट्रेच करने की सलाह दी जाती है। यह एक्सरसाइज काफी फायदेमंद होती है। इससे पेट का फैट कम करने में काफी मदद मिलती है। इस कसरत को करने के लिए जमीन पर बैठ जाएं और दोनों पैरों को सीधे रखें। इसके बाद दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए सांस खींचें और झुकते हुए दोनों पंजों को हाथों से छुएं। इस दौरान कोशिश करें कि आपके कंधों से घुटने छू जाएं। इस एक्सरसाइज को रोज दिन में तीन बार करें। कुछ ही हफ्तों में आप अपने पेट की चर्बी में कमी होती हुई महसूस कर पाएंगे। ये करने से आपका शरीर भी फिट रहता है।