साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली थी। इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में राजदीप के साथ ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एमडी और चेयरमैन प्रदीप गुप्ता भी नज़र आते हैं।
स्टूडियो में एंट्री लेते ही प्रदीप गुप्ता डांस करने लगते हैं क्योंकि 8 फरवरी 2020 को जारी हुए एग्जिट पोल में उन्होंने अनुमान लगाया था कि आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिल सकती हैं। चुनाव के नतीजों में उनका अनुमान सही साबित हुआ। ‘न्यूज़-24’ के कार्यक्रम ‘मंथन’ में संदीप चौधरी ने राजदीप से पूछा था, ‘आप पत्रकारों के विभाजित होने की बात कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव के जब नतीजे आते हैं और आम आदमी पार्टी की 62 सीटें आती हैं तो आप डांस करने लगते हैं।’
क्यों डांस करने लगे थे राजदीप? संदीप चौधरी को बीच में ही टोकते हुए राजदीप सरदेसाई कहते हैं, ‘आपको ये गलतफहमी हुई है। मैं बताता हूं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? मैंने उस दिन सुबह 7 बजे से एंकरिंग शुरू की थी। 2 बजे ब्रेक लिया था क्योंकि नतीजे साफ हो गए थे। फिर हमारी सोशल मीडिया टीम आती है कि सर कुछ वायरल चाहिए। मैंने कहा कि वायरल? उन्होंने कहा कि हम कुछ वायरल करना चाहते हैं। 3 बजे तक ऐसा हुआ कि आम आदमी पार्टी 56 सीटों से 60 पार कर गई। उन्होंने कहा कि आप स्टूडियो में आ जाइए और प्रदीप गुप्ता को बधाई दे दीजिए क्योंकि उन्होंने बिल्कुल सही नंबर दिए थे।’
राजदीप आगे बताते हैं, ‘प्रदीप जब स्टूडियो में आए तो वहां गाना शुरू किया। प्रदीप ऐसे नाचने लगे जैसे उनके बेटे की शादी थी। अब कोई तुम्हारे सामने नाच रहा है तो क्या तुम उनके सामने खड़े होकर देखते रहोगे? मैंने उनके साथ एक-दो डांस स्टेप कर दिए। अब लोग कहने लगे कि आप इसलिए डांस कर रहे थे क्योंकि आम आदमी पार्टी जीती है। 6 महीने पहले बीजेपी जीती थी तो हमने स्टूडियो में लड्डू बांटे थे, तब वो वायरल नहीं होता है। मैंने उस समय भी कहा था कि हमारे नंबर सही निकले। लेकिन लोग बोलने लगे कि आप इसलिए नाचे क्योंकि अरविंद केजरीवाल जीते। हमें क्या लेना-देना अरविंद केजरीवाल से?’
राजदीप पर भड़क गए थे अरविंद केजरीवाल: बता दें, साल 2017 के पंजाब चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और राजदीप सरदेसाई के बीच तल्खी सामने आई थी। उस दौरान राजदीप ने अपने ट्विटर पर एक सर्वे साझा किया था। इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि आम आदमी पार्टी चुनाव नहीं जीत रही है। इस पर अरविंद केजरीवाल भड़क गए थे और लिखा था, ‘बहुत ही घटिया बहाना है राजदीप। मोदी की तरह, दूसरों के कंधे से बंदूक चलाने की कोशिश मत कीजिए।’ इसके जवाब में राजदीप ने लिखा था, ‘दुख की बात है कि मेरे पास न तो चौड़ी छाती है, न ही मोटी चमड़ी। इसलिए जब मुझे ऐसे पोल के लिए गाली दी जाती है जो मैंने नहीं किया, तो तकलीफ होती है।’