भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ने का ऐलान करने वाले यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। यह वारंट उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की कोर्ट ने साल 2014 में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में जारी किया है। कोर्ट ने मौर्य को 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है। बीजेपी छोड़ते ही मौर्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वह हर स्थिति का सामना करने को तैयार हैं। मौर्य ने कहा कि वह हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं और न्यायपालिका और कानून पर विश्वास रखते हैं। आज तक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब मौर्य से पूछा गया कि बीजेपी के कितने विधायक या नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘कई विधायक इस्तीफा दे दिए और कई देने वाले हैं। दारा सिंह ने भी इस्तीफ़ा दे दिया। अब 14 तारीख को जो तस्वीर सामने आएगी, वो भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।  

बातचीत के दौरान एंकर राहुल कंवल ने मौर्य से कहा कि आपने उधर टीम छोड़ी, इधर पुलिस आपके पीछे पड़ गई। आपके खिलाफ तो अरेस्ट वारंट जारी हो गया। क्या कहेंगे इसपर? इस सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि मैं भी वकालत कर चुका हूं। न्यायपालिका में पूरा भरोसा है और मामले को हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे।

क्या है पूरा मामला?: स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने साल 2014 में कथित तौर पर एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था, ‘शादियों में गौरी-गणेश की पूजा नहीं करनी चाहिए। यह मनुवादी व्यवस्था में दलितों और पिछड़ों को गुमराह कर उनको गुलाम बनाने की साजिश है।’ मौर्य के इसी कथित विवादित बयान को लेकर साल 2016 में ही अरेस्ट वारंट जारी किया था लेकिन तब उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से स्टे ले लिया था।

फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए मौर्य: मंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को बुधवार को कोर्ट के समक्ष पेश होना था लेकिन वे नहीं पहुंचे। अब अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और 24 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय हुई है।

(ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद BJP नेताओं का नहीं उठाया फोन? खुद बताया पूरा मामला; केशव मौर्य पर दिया ऐसा बयान)

मौर्य ने दिया बीजेपी को झटका: चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। मौर्य के बाद तीन विधायक और एक मंत्री ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। अब इसे संयोग ही कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए जारी अरेस्ट वारंट की खबर सुर्ख़ियों में है।