अरबाज खान (Arbaaz Khan) फिल्मी जगत का जाना माना नाम हैं। साल 1996 से फिल्म ‘दरार’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तेलुगु और मलयालम सिनेमा में भी अपने अभिनय का कमाल दिखाया है। इसके अलावा वे दबंग सीरीज जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्म के निर्माता भी हैं। हालांकि, फिलहाल एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

बता दें कि अरबाज खान हाल ही में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) के शौहर बने हैं। कपल ने बीते 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा के मुंबई स्थित घर पर निकाह किया। खबरों की मानें अरबाज खान और शूरा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर पहली बार मिले थे। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों ने निकाह कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।

इधर, अरबाज खान की शादी के बाद से ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोगों के कई सवाल सामने आ रहे हैं। इनमें भी अधिकतर लोग एक्टर की नेथवर्ट के बारे में जानने को उत्सुक हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं अरबाज खान?

बता दें कि अरबाज खान फिल्मी जगत में भले ही अपने भाई सलमान खान (Salman Khan) जैसी सफलता न पा पाए हों, लेकिन कमाई के मामले में अरबाज सलमान खान से कम नहीं हैं। GQ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान 500 ​​करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर की कमाई ज्यादातर फिल्मों से होती है और वे ब्रांड एंडोर्समेंट नहीं करते हैं। इससे अलग एक्टर एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

ऐसा है कार कलेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, 56 साल के अभिनेता को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है और इसी शौक के चलते अरबाज खान के गैराज में एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में हैं। खबरों की मानें तो अरबाज के पास रेंज ओवर से लेकर टोयोटा लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की गाड़ी भी हैं। ये ऐसी लग्जरी गाड़ियां है जिनमें बैठने की इच्छा हर शख्स की होती है लेकिन अरबाज इन सभी गाड़ियों के मालिक है।

बात कीमत की करें, तो अरबाज खान के पास रेंज रोवर वॉग गाड़ी है, जिसकी शोरूम कीमत करीब 2.39 से 3.52 करोड़ के बीच बताई जाती है। इसके साथ ही अरबाज के पास टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी है। इसकी कीमत करीब 1.58 करोड़ हैं। इन सब के अलावा अरबाज खान के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की गाड़ी भी है और उनकी इस गाड़ी की कीमत करीब 1.4 से 1.7 करोड़ के बीच बताई जाती है।

गौरतलब है कि अरबाज खान का साल 2017 में मलाइका अरोड़ा संग तलाक हुआ था। इसके बाद एक्टर का नाम जॉर्जिया से जोड़ा गया। खबरों की मानें तो अरबाज खान और जॉर्जिया ने एक-दूसरे को लगभग 4 साल तक डेट किया था। हालांकि, फिर बीते साल दोनों की राहें भी जुदा हो गईं। अब आखिरकार एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।