बरसात के मौसम में हेयर फॉल की परेशानी बेहद होती है। इस मौसम में हवा में अधिक नमी होती है जिससे वातावरण में चिपचिपा पन बढ़ जाता है। हवा में नमी होने के कारण बाल जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं और कंघी करने पर गुच्छे के गुच्छे जमीन पर बिखर जाते हैं। इस मौसम में अगर बालों की देखभाल नहीं की जाए तो हेयर फॉल की समस्या गंभीर रूप ले सकती है। ज्यादा हेयर फॉल आपको गंजा बना सकता है। इस मौसम में बालों की देखभाल करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। एलोवेरा जेल एक ऐसा आयुर्वेदिक हर्ब्स है जिसका इस्तेमाल बालों पर किया जाए तो आसानी से हेयर फॉल की परेशानी से निजात पाई जा सकती है।
एलोवेरा जेल एक ऐसा नेचुरल हर्ब्स है जो बालों की नेचुरल तरीके से केयर करता है। एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर ये हर्ब्स बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाता है और बालों को मॉइश्चराइज करता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाने में और बालों को हेल्दी बनाने में ये हर्ब्स बेहद असरदार साबित होता है।
एलोवेरा में विटामिन ए,विटामिन सी,विटामिन ई,फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है जो बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। एलोवेरा उन पौधों में भी शामिल है जिसमें विटामिन बी12 समेत करीब 20 प्रकार के मिनरल्स और मैंगनीज शामिल हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों को हेल्दी बनाते हैं और बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं। आइए जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल हेयर फॉल से बचाव के लिए कैसे करें।
हेयर फॉल से बचाव के लिए एलोवेरा जेल का ऐसे करें इस्तेमाल
हेयर फॉल से परेशान हैं तो 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें दो चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और बालों पर लगाएं। इस पेस्ट को जड़ों से लगाते हुए तेल की तरह बालों की मसाज करें। कुछ देर मसाज करने के बाद ये जेल बालों पर लगा रहने दें और फिर इसे माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इल जेल को लगाने से बालों की ग्रोथ में इज़ाफा होगा और हेयर फॉल से भी बचाव होगा।
एलोवेरा का करें नारियल तेल के साथ इस्तेमाल
हेयर फॉल से बचाव करना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल में नारियल का तेल लगाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। औषधीय गुणों से भरपूर ये दोनों चीजें बालों को जड़ों से मजबूत बनाएंगे। नारियल के तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीओक्सिडेंट गुणों के साथ-साथ कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं और हेयर फॉल से बचाव करते हैं।
एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 चम्मच नारियल का तेल लें और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को बालो पर एक घंटे के लिए लगाएं और 60 मिनट बाद बालों पर शैंपू कर लें। आप एलोवेरा और नारियल ऑयल के इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।